16 को रघुनाथपुर में झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति की जनसभा स्थगित

Chandil,15 Apr: झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति नीमडीह, ईचागढ़ व चांडिल द्वारा 16 अप्रैल को दोपहर तीन बजे आयोजित होने वाली जनसभा को स्थगित किया गया । इस आयोजन में मुख्य वक्ता के रूप में टाइगर जयराम महतो के उपस्थित होने का कार्यक्रम तय था। शुक्रवार को रघुनाथपुर में समिति ने प्रेसवार्ता आयोजित कर जानकारी दी कि पंचायत चुनाव के संदर्भ में आदर्श आचार संहिता लागू होने के कारण जनसभा स्थगित की गयी है। पंचायत चुनाव परिणाम के बाद अगली तिथि की घोषणा की जाएगी। समिति के सदस्य तरुण महतो ने कहा कि झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति संवैधानिक तौर पर अपने हक और अधिकार की लड़ाई के लिए लगातार संघर्ष करती रहेगी। इस वार्ता में तरुण महतो, शंकर महतो, अनूप महतो, सुकुमार महतो, राकेश रंजन महतो, देवेन महतो, पवित्र महतो, बासुदेव महतो, कार्तिक महतो, बुद्धेश्वर महतो, सलिल महतो, संतोष प्रमाणिक, धाना सिंह,जयंतो महतो नवनी कांत महतो आदि उपस्थित थे।

Share this News...