Jamshedpur, 13 अप्रैल : साकची कालीमाटी रोड स्थित होटल ग्रैंड बनाम एक न्यूज पोर्टल के संचालक वाले विवाद मामले में अधिवक्ता संजय कुमार सिंह ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में कल शिकायतवाद संख्या 2593/2022 दायर किया है. संजय सिंह की पत्नी ग्रैंड होटल की मालकिन बताई जाती है. आरोप है कि न्यूज पोर्टल के संचालक विनोद सिंह एवं उनके साथी सरदार इंदरजीत सिंह, अभिषेक एवं टोनी ने गत 6 अप्रैल को होटल में नाजायज ढंग से प्रवेश किया और शिकायतकर्ता के साथ अभद्रता की. शिकायतकर्ता का आरोप है कि न्यूज पोर्टल में बदनाम करनेवाली खबरें प्रसारित कर उनसे रंगदारी की मांग की गई. शिकायतवाद में आईपीसी की धाराओं 109, 323, 386, 354, 406, 420, 500, 506, 341, 448, 466, 468, 471/34 तथा आईटी एक्ट 66-ई एवं 67-ए के तहत माननीय अदालत से संज्ञान लेकर आरोपियों पर कार्रवाई करने की प्रार्थना की गई है. शिकायतवाद में कवि कुमार, लीला शर्मा, सोनू चांद, अमिताभ वर्मा और अजीत कुमार को गवाह के रुप में पेश किया गया है. इस संबंध में न्यूज पोर्टल के बिनोद सिंह ने भी जिला प्रशासन और पुलिस शिकायत कोषांग में आवेदन देकर संजय सिंह पर टेलीफोन से धमकी देने और जान मारने का आरोप लगाया गया है.
आरोप है कि न्यूज पोर्टलवाले समाचार संकलन और पत्रकारिता के बहाने शिकायत लेकर स्वयं अनाधिकृत रुप से किसी सरकारी प्रतिष्ठान या अनुसंधानक की तरह जांच करने लगे और होटल के कागजात उलटने पलटने के अलावा होटल के भीतर कमरों में जाकर निरीक्षण करने लगे. बात यहीं से बिगड़ी. इस पोर्टल पर और भी कुछ स्थानीय कारोबारियों और लोगों ने शिकायतें की है कि इसके संचालक उनके कारोबार में तथाकथित अनियमितताएँ बताकर और उन्हें प्रसारित करने की बात कह कर पैसों की मांग करते हैं. यह पोर्टल फेसबुक पर भी पोस्ट किया जाता है.