Dumka,13 Apr: सिदो कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय, दुमका का छठा दीक्षांत समारोह आज सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर राज्यपाल-सह- कुलाधिपति रमेश बैस ने छात्र छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि
दीक्षांत समारोह का अपना एक विशेष महत्व है। विद्यार्थियों के चेहरे पर मुस्कान, उमंग और उत्साह इस समारोह की गरिमा को और बढ़ा देता है।
उपाधि ग्रहण करने वाले विद्यार्थियों एवं शोधार्थियों के लिए यह दीक्षांत समारोह एक अहम अवसर है जिसमें उनके वर्षों की कड़ी मेहनत का परिणाम दिखाई देता है। हमारे विद्यार्थियों में निहित प्रेरणादायक विचार उनके जीवन को प्रगति के मार्ग पर ले जाने की ताकत रखता है, उनमें देश और समाज को विकास के नये मुकाम पर ले जाने की क्षमता है।
यह क्षण विद्यार्थियों के लिए अपनी सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करने के साथ-साथ आगामी जीवन सफर तय करने की दिशा में एक नया कदम रखने की खुशी एक नये दायित्वों को निभाने के लिए भी प्रेरित करता है।
जनजातीय बहुल क्षेत्र में स्थापित सिदो कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय से यह अपेक्षा है कि वे अपनी उपलब्धियों से अधिक से अधिक विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा ग्रहण करने हेतु प्रेरित करें। विश्वविद्यालय परिवार छात्रहित में विद्यार्थियों के बेहतर भविष्य निर्माण हेतु सदा सजग रहें एवं गुणात्मक शिक्षा प्रदान करें।
निश्चित रूप से राज्य में उच्च शिक्षा के दायरे का विस्तार हुआ है और आज हमारे शिक्षण संस्थानों में पहले से कहीं अधिक विद्यार्थी पढ़ रहे हैं। लेकिन, हमें जिस बात पर अब भी ध्यान केंद्रित करने की जरूरत है, वह है शिक्षा की गुणवत्ता और युवाओं के लिए सर्वोत्तम संभव शिक्षा।
हमारे शिक्षण संस्थान विद्यार्थियों को बेहतर नागरिक बनने की भी प्रेरणा दें ताकि वे राष्ट्र के विकास में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करने हेतु सदा सक्रिय रहें। यहाँ के विद्यार्थी अपने ज्ञान और कर्म से इस राज्य ही नहीं पूरे देश का नाम रौशन करें तथा अन्य युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बनें। हमारे विद्यार्थी सिदो-कान्हु, चाँद-भैरव, फूलो-झानो के जीवन से भी प्रेरणा लें। विश्वविद्यालय का उद्देश्य मानवीय मूल्यों व आदर्शों का विस्तार करना और उन्हें व्यापक जन-समाज तक फैलाना होता है। यही नहीं, विश्वविद्यालय सामाजिक, सांस्कृतिक रचनात्मकता के केन्द्र बिन्दु होते हैं। यदि यह इमारत और शिक्षक उपलब्ध दो संसाधन कहे जाते हैं तो निश्चित रूप से आप विद्यार्थी विश्वविद्यालय का तीसरा संसाधन हों। वास्तव में शिक्षण की असली खुशी अपने विद्यार्थियों में निहित प्रतिभा व खोज क्षमताओं को बाहर निकालना है। शिक्षा आपके अंदर आत्मविश्वास जगाती है किंतु आपको आत्मविश्वासी होने के साथ विनम्र भी होना आवश्यक है। ज्ञान एवं विनम्रता से जीवन में प्रगति का मार्ग प्रशस्त होता है।
झारखंड की कला-संस्कृति अत्यंत समृद्ध है और इसकी विश्व स्तरीय पहचान है। मैं चाहता हूँ कि यहाँ के शिक्षण संस्थान एवं विद्यार्थी अपनी लगन से शिक्षा के क्षेत्र में भी बेहतर कर विश्वपटल पर इसकी विशिष्ट पहचान कायम करें ताकि अन्य राज्यों के विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण करने के लिए आयें।
यहाँ शिक्षा हासिल करना एक प्रतिष्ठा का विषय माना जाय। इसके लिए हमारे शिक्षकों को शिक्षा के प्रति पूर्णतः समर्पित रहना होगा तथा विद्यार्थियों को हर कदम पर संतान की तरह मार्गदर्शन करना होगा। विश्वविद्यालय ने बहुत सारे ऐसे पाठयक्रम शुरु किए हैं जैसे एन.सी.सी., डिफेन्स स्टडीज, फॉउडेशन कोर्स इन इंगलिश और टी०आर०एल० में बहुविषयक पीजी विषय, जो इस विश्वविद्यालय से पास करने वाले विद्यार्थियों को उनके कैरियर में काफी मदद करेगा। एक बार पुनः उपाधि ग्रहण करने वाले सभी विद्यार्थियों को मेरी बधाई। मेरी कामना है कि आप सफलता की ऊँचाई को हासिल करें व अपने लक्ष्य को प्राप्त करें।
इस अवसर पर झारखंड विधानसभा के अध्यक्ष रविन्द्र नाथ महतो ने उपाधि प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि आज बहुत खुशी का दिन है कि सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय में छठे दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया है । कोविड की वजह से कई समय से दीक्षांत समारोह लंबित रहा। सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय की कुलपति सोनाझरिया मिंज ने राज्यपाल एवं अन्य अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि संताल परगना अंर्तगत उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय में सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों से छात्र ही नहीं छात्राएं भी, मजदूर, किसान के बेटे बेटियां भी उच्च शिक्षा ग्रहण करते हैं। यहां के बच्चे राज्य एवं देश के विभिन्न सेवाओं एवं पदों पर विराजमान है।
इस दौरान माननीय राज्यपाल द्वारा विश्वविद्यालय की पत्रिका का लोकार्पण किया गया। डीएस, पीएचडी, यूजी, पीजी के छात्र छात्राओं को मेडल एवं डिग्री दिया गया।
दीक्षांत समारोह में विधायक स्टीफन मरांडी, संथाल परगना प्रमंडल के आयुक्त चंद्र मोहन प्रसाद कश्यप, डीआईजी सुदर्शन मंडल, उपायुक्त रविशंकर शुक्ला एसपी अंबर लकड़ा , वरीय पदाधिकारीगण, शिक्षण संस्थान के प्रोफेसर एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं आदि उपस्थित थे।