योग के प्रचार प्रसार व राष्ट्रीय स्तर पर उनके योगदान की उपलब्धि
जमशेदपुर, 12 अप्रैल : झारखंड राज्य के अग्रणी योग संस्थान सरकार योग अकादमी के संस्थापक एवं संचालक अंशु सरकार को राष्ट्रीय स्तर पर योग का प्रचार प्रसार, योग द्वारा रोग निवारण तथा योग रूपी खेल में राष्ट्रीय स्तर पर अपना योगदान देने के लिए पश्चिम बंगाल स्थित विवेकानंदा योगा अनुसंधान समस्थाना (व्यासा, कोलकाता) की ओर से आयोजित राष्ट्रस्तरीय योग प्रतियोगिता में ”योग सम्राट” की उपाधि देकर सम्मानित किया. उक्त समारोह व्यासा बेंगलुरु के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. एच. आर नागेंद्र (अंतर्राष्ट्रीय योग गुरु एवं स्पेस साइंटिस्ट) के मार्गदर्शन डॉ. अभिजीत घोष द्वारा दो दिवसीय (9-10 अप्रैल, 2022) विवेकानंदा योगा गोल्ड कप तथा 30वी हिमालया योगा ओलंपियाड ( सिलेक्शन फॉर साउथ एशिया, नेपाल) की राष्ट्रीय स्तरीय योग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. इसके उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि व्यासा, कोलकाता के अध्यक्ष बी धनुका और निदेशक डॉ अभिजीत घोष ने संयुक्त रूप से अंशु सरकार को ”योग सम्राट” की उपाधि प्रदान की. इस उपाधि में ट्रॉफी, प्रशस्ति पत्र दिया गया.
समारोह में मुख्य अतिथि श्री धनुका ने अंशु के योग के प्रति समर्पित भावनाओं की सराहना करते हुए उनके और उज्जवल भविष्य की कामना की. राष्ट्रीय स्तर का यह उपाधि (योग सम्राट 2022) पाने के बाद अंशु ने अपने जीवन के अंतिम श्वास तक योग का प्रचार प्रसार एवं योग के उत्थान हेतु प्रयासरत रहने का संकल्प दोहराया. इस अवसर पर कई राज्यों के योगगुरु उपस्थित थे. प्रतियोगिता का संचालन डॉ लोकनाथ ने किया.
देश विदेश में कई सम्मान हासिल कर चुके हैं अंशु
इसके पूर्व अंशु सरकार को देश विदेश में कई सम्मान मिल चुका है. इन सम्मानों में योग रत्नम, समाज रत्न सेवा सम्मान, राष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता, अंतर्राष्ट्रीय रजत पदक विजेता (हॉंग कॉंग) एवं राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर के कई उपाधियों से नवाज़े जा चुके हैं.