Corona :शहरवासी बच्चों का टीकाकरण कराने में लापरवाह

शहर में 6 प्रतिशत, जबकि ग्रामीण क्षेत्र में 44 प्रतिशत तक टीकाकरण

Jamshedpur, 11 अप्रैल: शहरवासी कोरोना महामारी की पहली व दूसरी लहर के बाद तीसरी लहर में भी खौफ को देख चुके हैं. इसके बाद भी लाहपरवाही कर रहे हैं. बच्चों के लिए कोरोना वैक्सीन निकलने के बाद उनका टीकाकरण नहीं करा रहे हैं. इसका पता टीकाकरण के आंकड़े को देख कर लगाया जा सकता है. शहरी क्षेत्र में मात्र 6 प्रतिशत बच्चों का टीकाकरण किया गया है ,जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में 44 प्रतिशत तक टीकाकरण हुआ है.
जिले में 12 से 14 वर्ष के बच्चों के लिए 16 मार्च, 2022 से टीकाकरण अभियान शुरू है. बच्चों को कोरोना महामारी से बचाव को कोरबीवैक्स वैक्सीन दी जा रही है. जिले में एक लाख दस हजार 843 बच्चों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है जिनमें से अब तक 19 हजार 727 बच्चों ने ही टीका का पहला डोज लिया है. जिले में अब तक 18 प्रतिशत बच्चों का टीकाकरण हुआ है. शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण के प्रतिशत को देखा जाए तो शहर में मात्र 6 प्रतिशत बच्चों का टीकाकरण हुआ है जबकि ग्रामीण क्षेत्र में धालभूमगढ़ व मुसाबनी में 44-44 प्रतिशत तक टीकाकरण हुआ है, हालांकि चाकुलिया व गुड़ाबांधा में भी मात्र 6-6 प्रतिशत टीकाकरण हुआ है.
——————————-

नहीं मिला कोई कोरोना पॉजिटिव, अब चार बचे संक्रमित

जिले में कोरेाना मरीजों की संख्या मे लगातार कमी आ रही है. पिछले 24 घंटे में एक भी कोरोना पॉजिटिव नहीं मिला जबकि एक ठीक हुआ.
सोमवार को जिले में अब तक का सबसे कम 37 लोगों की जांच की गई जिनमें आरटी पीसीआर जांच 37 लोगों की की गई .इनमें एक भी पॉजिटिव नहीं मिला. एक मरीज ठीक हुआ. अब तक जिले में 69795 मरीज मिले हैं जबकि 68659 संक्रमण मुक्त हुए. जिले में चार संक्रमित बचे हैं. जिले की रिकवरी दर 98.37 प्रतिशत जबकि राज्य की 98.76 प्रतिशत है. देश की रिकवरी दर 98.75 प्रतिशत है.

Share this News...