देवघर रोपवे दुर्घटना , 35 पर्यटकों को सुरक्षित बचाया गया,15 अभी भी फंसे हैं

Deoghar, 11 April : त्रिकुट पर्वत पर रोपवे दुर्घटना में अब तक 35 पर्यटकों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। अभी भी केबिन में 15 पर्यटक फंसे हुए हैं। एनडीआरएफ , वायुसेना के साथ आईटीबीपी के जवान राहत और बचाव कार्य में । देवघर रोपवे की घटना में लापरवाही भी सामने आ रही है। घटना क्यों और कैसे घटी ,इसकी चर्चा भी लोगों की जुबान पर है। गौरतलब है कि झारखंड के देवघर जिले में स्थित सबसे बड़े रोपवे में घटी घटना पूरा प्रशासनिक महकमा हिल गया है। एयरलिफ्ट के जरिए किया जा रहा है रेस्क्यू। फिलहाल रेस्क्यू शाम हो जाने के बाद रोकना पड़ा है। कल सुबह 5 बजे पुनः बचाव कार्य शुरू होगा। बचाव के दौरान एक पर्यटक की गिरने से मौत हो गईं।

Share this News...