वन विज्ञान भवन दिल्ली में आयोजित अधिवेशन में तीन वर्षों के लिए संघ का चुनाव सम्पन्न
Jamshedpur,10 April: अखिल भारतीय वन अधिकारी संघ का त्रैवार्षिक अधिवेशन दिल्ली स्थित वन विज्ञान में 10 अगस्त को सम्पन्न हुआ। अधिवेशन में देशभर के 22 राज्यों के कुल 250 प्रतिनिधि शामिल होने पहुंचे थे। अधिवेशन में संघ के पदधारियों की नई कमेटी का चुनाव हुआ। नई कमेटी में चेयरमैन झारखंड के दिग्विजय कुमार सिंह को बनाया गया है। विदित हो दिग्विजय सिंह फिलवक्त जमशेदपुर के रेंजर पद पर कार्यरत हैं।
नई कमेटी इस प्रकार है –
चेयरमैन दिग्विजय कुमार सिंह ( झारखंड ), वाइस चेयरमैन निर्मल तिवारी ( एमपी) एवं जेबी सुस्वारेड्डी ( आंध्रप्रदेश ), अध्यक्ष सतीश मिश्रा ( छत्तीसगढ़ ), महासचिव कमलसिंह यादव ( हरियाणा), वरीय उपाध्यक्ष एम गाजी पटेल शेख ( महाराष्ट्र) एवं नजीर अहमद मीर( जम्मू कश्मीर), उपाध्यक्ष मो. नदीम( उप्र), प्रदीप ठाकुर ( हिमाचल प्रदेश), करणपाल सिंह यादव( राजस्थान), विगू सिंह (प. बंगाल), राजेन्द्र सैकिया ( असम) एवं मुरगेशन ( तेलंगाना), उपमहासचिव मोअज्जम अली ( तेलंगाना) , कोषाध्यक्ष जगबंधु पात्रा ( उड़ीसा ) बने हैं।
इसके अलावे जोनल सचिव विनोद कुमार सिंह( बिहार), सोमानिंग एच हिप्पारागी ( कर्नाटक ), पुलिन महतो ( असम), ब्रजेश कुमार ( उत्तराखंड ), सुरेन पचोरे ( एमपी ), उमेश बावने ( महाराष्ट्र ) एवं के. श्रीनिवासन ( आंध्रप्रदेश ), प्रेस सचिव आशुतोष ( झारखंड ), मुकेश दुबे ( छत्तीसगढ़ ), मदन चारण ( राजस्थान ), रविकांत चौधरी ( उप्र) एवं अमित कुमार ( हरियाणा ), मुख्य सलाहकार बनवारीलाल शर्मा ( राजस्थान), जफुरुल्ला ( जम्मूकश्मीर), जयप्रकाश सिंह ( बिहार), अमुल्य सिन्हा ( प. बंगाल), सुभाष डोगरे ( महाराष्ट्र ), जयराम ( कर्नाटक ), सी जे कामरे एवं विजय मेहर ( महाराष्ट्र ) एवं जीवन सिंह ( हरियाणा ), सलाहकार मूलचंद शर्मा ( छत्तीसगढ़ ), कुमार मंगलम ( झारखंड ), गुरुचरण सिंह ( जम्मूकश्मीर ), अमित मिश्रा ( बिहार ) एवं जगदीप कुमरा ( पंजाब ) को मनोनीत किया गया है।
इसके साथ ही , संजय अहीर ( असम ), वी. श्रीनिवास रेड्डी ( तेलंगाना ) एवं शकील अहमद ( झारखंड ) को कार्यकारी सदस्य बनाया गया है।
फोटो : वन विज्ञान भवन दिल्ली में अखिल भारतीय वन अधिकारी संघ के त्रैवार्षिक अधिवेशन में निर्वाचन के बाद चेयरमैन दिग्विजय सिंह ( बीच में)