Chandil : शोभा यात्रा में सभी दलों के नेता हुए शामिल, जय श्री राम – भारत माता के जयकारे से गुंजायमान रहा बाजार

Chandil,10 April: रामनवमी के अवसर पर आज शाम करीब चार बजे नीमडीह थाना क्षेत्र के पितकी स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर से चांडिल कॉलेज मोड़ बजरंग बली मंदिर तक भव्य शोभायात्रा निकाली गई। इस शोभायात्रा का आयोजन विभिन्न संगठनों की ओर से संयुक्त रूप किया गया जिसमें सभी दलों के नेताओं व कार्यकर्ताओं के अलावा हिंदूवादी संगठनों ने भाग लिया। शोभायात्रा में आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव हरेलाल महतो, कांग्रेस नेता शैलेज सिंह, जूना अखाड़ा के सन्यासी इंद्रानंद सरस्वती, मुखिया घासीराम मानकी, मनोज सिंह, झामुमो के नितेश वर्मा, राकेश वर्मा, अष्टमी रविदास, पप्पू वर्मा, दुर्योधन गोप, नितेश तिवारी, आकाश महतो, खुदी सिंह सरदार, खगेन महतो, विमलेश मंडल, निखिल महतो, आकाश दास, नवीन पसारी समेत सैकड़ों लोग शामिल हुए। इस दौरान “जय श्री राम और भारत माता की जय” आदि जयकारों से पूरा चांडिल बाजार गुंजायमान रहा। शोभायात्रा में शामिल विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं की जुबांन पर एक ही बात रही “पार्टी की विचारधारा अपनी जगह धर्म और आस्था अपनी जगह।” शाम करीब 7 बजे कॉलेज मोड़ स्थित बजरंगबली मंदिर में शोभायात्रा का समापन हुआ। यहां अवस्थित बजरंग बली की विशाल प्रतिमा के समक्ष श्रद्धालुओं ने सामुहिक रूप से दीप जलाकर पूजा अर्चना की। शोभायात्रा को लेकर नीमडीह व चांडिल पुलिस बल तैनात रहा। एहतियात के तौर पर चांडिल बाजार में बिजली काट दी गई थी। इसके अलावा जाम न लगे, इसके लिए एनएच 32 चांडिल बाईपास रोड तथा पितकी गेट पर ही बड़े वाहनों को रोक दिया गया था।

Share this News...