शहर में घूम रहे पत्रकार वेशधारी रंगदार

जमशेदपुर, 7 अप्रैल (रिपोर्टर) : साकची कालीमाटी रोड स्थित होटल ग्रैंड के संचालक एवं वरीय अधिवक्ता संजय सिंह ने पूर्वी सिंहभूम के वरीय आरक्षी अधीक्षक को एक आवेदन देकर तथाकथित पत्रकार वेशधारी रंगदारों के दोहन से राहत दिलाने और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए उनकी गिरफ्तारी की मांग की. एसएसपी को आज दिये गये आवेदन में श्री सिंह ने कहा है कि कल संध्या लगभग 5.30 बजे बिनोद सिंह और इंद्रजीत सिंह व अन्य ने नई दिल्ली स्थित एक प्रसिद्ध न्यूज पोर्टल के पत्रकार होने का दंभ भरते हुए होटल में अनाधिकृत रुप से प्रवेश किया और गेस्ट रजिस्टर व अन्य कागजातों को उठाकर देखते परखते हुए अतिथियों की गोपनीयता भंग की. इसके बाद इतने पर भी वे नहीं माने और वे होटल के कमरों में भी घुस गये मानो वे किसी कोर्ट का कोई सम्मन या सरकारी प्रतिष्ठान का आदेश लेकर जांच करने आये हो. होटल कर्मचारियों के अलावा मैंने जब उनका विरोध किया तो उन्होंने गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी तथा होटल के बारे में कुप्रचार करने का भय दिखाकर रंगदारी के रुप में पैसे देने की बात उठाई. उनकी इस नाजायज हरकत से मैं और मेरी पत्नी सहित पूरे होटलकर्मी भयभीत हैं. श्री सिंह ने लिखा है कि उन्हें ज्ञात हुआ है कि इन लोगों द्वारा बड़े पैमाने पर इसतरह रंगदारी वसूलने का काम कई अन्य लोगों के साथ किया गया है जिसकी गहन जांच कराने पर सभी तथ्य सामने आएंगे.
उल्लेखनीय है कि प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर द्वारा भी ऐसे लोगों के शिकायत होने पर इन्हें क्लब से बाहर कर दिया गया है.

Share this News...