चांडिल । चांडिल प्रखंड के घोड़ानेगी स्थित नया डैम आईबी भवन में द प्रेस क्लब ऑफ सरायकेला – खरसवां का स्थापना दिवस समारोह का आयोजन हुआ। समारोह दो सत्र में आयोजित किया गया। जिसमें प्रथम सत्र में पत्रकारिता जगत के दिग्गजों ने शिरकत की। वहीं, द्वितीय सत्र में जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी एवं स्थानीय नेताओं की उपस्थिति रही। सुबह से प्रथम सत्र की शुरुआत हुई। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में न्यू इस्पात मेल के संपादक ब्रजभूषण सिंह उर्फ छोटकू जी एवं वरिष्ठ पत्रकार कवि कुमार, राघवेंद्र कुमार आदि अतिथि उपस्थित हुए। अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर समारोह का शुभारंभ हुआ। इस दौरान अतिथियों एवं पत्रकारों ने द प्रेस क्लब ऑफ सरायकेला खरसवां के संस्थापक सदस्य स्वर्गीय विनोद शरण को श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संपादक ब्रजभूषण सिंह ने कहा कि किसी भी दल की सरकार हो, वह हमारी है, सरकार सबके लिए होती हैं लेकिन अपने अधिकारों के लिए लड़ना पड़ता है। पत्रकार अपने अधिकार और हितों की रक्षा के लिए एकजुट रहें। समस्याओं से जूझना ही पत्रकारिता है। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता कोई नौकरी – पेशा नहीं बल्कि समाजसेवा का सबसे बड़ा प्लेटफार्म है। संपादक ब्रजभूषण सिंह ने कहा कि पत्रकार को अपनी एक अलग पहचान बनाकर समाज में काम करना चाहिए, पर ध्यान रखें कि कोई आपके ऊपर उंगली ना उठा सके। उन्होंने कहा कि पत्रकारों को अपने आप को मुसीबतों से बचाते हुए अपने महती लक्ष्य को प्राप्त करना है।
इस अवसर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वरिष्ठ पत्रकार कवि कुमार ने कहा कि वर्तमान समय में पत्रकारों को आधुनिक तकनीक का लाभ मिल रहा है, पहले ब्लैक एंड व्हाइट का जमाना था और काफी चुनौती भी रहती थी। वर्तमान समय में पत्रकारिता करने की तमाम सुविधाएं उपलब्ध हैं, लेकिन अपने सम्मान की रक्षा करना बड़ी चुनौती बनी है। पत्रकारों को अपने ताकत को पहचानने की जरूरत है।
कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में ईचागढ़ विधायक सविता महतो, उपायुक्त अरवा राजकमल, मुख्यमंत्री के मामा चारू चांद किस्कु, वरिष्ठ झामुमो नेता सुखराम हेम्ब्रम, तरुण डे, गुरुचरण साव, आकाश महतो, नितेश तिवारी, निखिल महतो, सूरज मिश्रा, नवीन पसारी आदि शामिल हुए। इस दौरान विधायक सविता महतो, उपायुक्त अरवा राजकमल, मुख्यमंत्री के मामा चारू चांद किस्कु, वरिष्ठ झामुमो नेता सुखराम हेम्ब्रम, तरुण डे समेत अन्य अतिथियों के हाथों पत्रकारों को प्रमाण पत्र दिया गया। इस अवसर पर विधायक सविता महतो ने द प्रेस क्लब ऑफ सरायकेला खरसवां का एक वर्ष का कार्यकाल पूरा होने की बधाई दी। वहीं, विधायक ने कहा कि सरकार और समाज के अंतिम व्यक्ति के बीच पत्रकार एक कड़ी का काम करते हैं, जिससे उस अंतिम व्यक्ति तक सरकार पहुंच पाती हैं। सीएम के मामा चारु चांद किस्कु ने कहा कि पत्रकारों के साथ संबंध रखना अपने आप मे गर्व महसूस होता है। पत्रकार समाज हित में अपनी जान की बाजी लगा देते हैं। उन्होंने कहा कि वे स्थानीय पत्रकारों को अपने परिवार का सदस्य मानते हैं। झामुमो के वरिष्ठ नेता ने कहा कि उनके हर आंदोलन और समाजसेवा के कार्यों में स्थानीय पत्रकारों का अहम योगदान रहता है। उन्होंने कहा कि कोविड के विकट परिस्थितियों में भी पत्रकारों ने समाजसेवा में अहम भूमिका निभाई है। पत्रकारों ने आम लोगों को सिस्टम (सरकारी व्यवस्था) से जोड़ने का काम किया, फलस्वरूप मेडिकल सुविधा, राशन, ऑक्सीजन इत्यादि सहजता से मुहैया हो सकी। उन्होंने कहा कि कोविड महामारी में पत्रकारों की भूमिका सकारात्मक रही, जिससे हम इस महामारी से लड़कर जीत हासिल किया। इस मौके पर द प्रेस क्लब ऑफ सरायकेला खरसवां के अध्यक्ष मनमोहन सिंह राजपूत, महासचिव रमजान अंसारी, कोषाध्यक्ष संजीव मेहता, अरुण माझी, केबु कुंडू, संतोष कुमार, संजय कुमार, सुधीर गोराई, जगन्नाथ चटर्जी, नवीन प्रधान, बिजय साव, आदि पत्रकार मौजूद थे।
डिजिटल मीडिया के आने से पत्रकारों को मिला नया प्लेटफार्म : उपायुक्त
प्रेस क्लब के स्थापना दिवस समारोह को संबोधित करते हुए उपायुक्त अरवा राजकमल ने कहा कि पहले सभी पत्रकारों को लिखने का अवसर नहीं मिल पाता था लेकिन डिजिटल मीडिया के आने से सभी जुझारू पत्रकारों को भी लिखने का अवसर मिलने लगा है। डिजिटल मीडिया के आने से पत्रकारों को नया प्लेटफॉर्म मिला है, जिसमें तुरंत खबरें मिल रही हैं, लोगों तक हर पल की खबरें उपलब्ध हो रही हैं। उपायुक्त ने प्रेस क्लब के एक वर्ष के कार्यकाल की खूब सराहना की और पत्रकारों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि उम्मीद से बढ़कर प्रेस क्लब ने एक साल में काफी काम किया है। उन्होंने कहा कि एक साल के भीतर कई संगठन का गठन होती हैं और टूटकर बिखर भी जाती हैं लेकिन द प्रेस क्लब ऑफ सरायकेला खरसवां ने एकजुटता की मिसाल पेश की है।