गिरिडीह – अवैध माइका खदान में चाल धंसी, चार की मौत

गिरिडीह 4 april अवैध माइका खदान में चाल धंसने की बड़ी घटना में चार लोगों की मौत हो गयी है. ये घटना झारखंड के गिरिडीह जिले में गांवा थाना इलाके के मुढगढवा जंगल में संचालित अवैध माइका खदान की है, जहां सोमवार की दोपहर को माइका निकालने के दौरान अचानक चाल धंस गयी. इसमें दबने से चार लोगों की मौत की सूचना है. हालांकि इस घटना में कुछ और लोगों के भी दबने की जानकारी मिल रही है.
इस हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल है, वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद गांवा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गयी है. आपको बता दें कि गांवा के धरवे नावाडीह की पहाड़ियों में दर्जनों बड़ी-बड़ी अवैध माइका खदान संचालित हैं और इन माइंस में हर दिन दर्जनों से अधिक जेसीबी मशीन, ट्रैक्टर व बड़ी संख्या में महिला, पुरुष व बच्चों को माइका चुनने के लिए काम में लगाया जाता है. इतना ही नहीं, अवैध माइका खदानों में जिलेटिन का प्रयोग कर विस्फोट भी किया जाता है. इधर, मिली जानकारी के अनुसार माइका माफियाओं के द्वारा कुछ शवों को दबा दिया गया है.

Share this News...