हाथों में भगवा पताका लहराकर देश की माटी को किया नमन
हर गली-मोहल्ला से निकले हिन्दू वीर, साकची आमबगान में हुआ समापन
(फोटो – इस्पात में सरयू काले शोभायात्रा
जमशेदपुर, 1 अप्रैल (रिपोर्टर) : हिन्दू नववर्ष के एकदिन पूर्व आज पूरा शहर भगवामय रहा. हर उम्र के लोग हाथों में भगवा झंडा लिये शोभायात्रा में शामिल हुए और अपनी एकता का प्रदर्शन किया. दोपहर बाद से हर गली-मोहल्ले से युवा निकले और किसी न किसी शोभायात्रा के हिस्सा बने. थोड़ी ही देर बाद ऐसा कोई चौक-चौराहा नहीं बचा, जहां हिन्दूवीर नहीं दिखे. यह नजारा देर शाम तक रहा. इस अवसर पर आज शहर के तीन स्थानों से शोभायात्रा निकाली गई, जिसका समापन साकची सुभाष (आमबगान) मैदान पहुंचकर वहां भारत माता की आरती के बाद हुआ. पहला यात्रा विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) के मार्गदर्शन व हिन्दू उत्सव समिति द्वारा निकाली गई, जिसमें हिन्दू जन जागरण मंच, मुखी समाज, रंगरेटा समाज सहित कई संस्था का सहयोग रहा. इसका नेतृत्व विहिप के जिलाध्यक्ष अजय गुप्ता, अमित शर्मा व रवि सिंह ने की. इसमें विशेष रुप से विधायक सरयू राय शामिल हुए. दूसरी यात्रा भाजपा नेता रामबाबू तिवारी व मृत्युंजय कुमार के नेतृत्व में मानगो डिमना एमजीएम कॉलेज मैदान से शुरु हुई, जिसमें राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता शामिल हुए. तीसरी यात्रा भालुबासा शीतला मंदिर से निकली, जिसका नेतृत्व हिन्दू जागरण मंच के बलवीर मंडल तथा कमलेश साहू ने किया. हालांकि इसमें गोलमुरी से निकली यात्रा काफी भव्य रही, जिसमें हजारों युवा शामिल हुए. इसकी विशेषता रही कि शोभायात्रा के आगे मातृशक्ति अपने वाहनों से चल रही थीं. सभी युवा भगवा वस्त्र पहनकर शोभायात्रा में शामिल हुए और राम धुन के साथ भारत माता की जयकार की गई.
भारत माता के रथ व राम दरबार रहा आकर्षण का केन्द्र
गोलमुरी केबुल क्रिकेट मैदान
गोलमुरी केबुल क्रिकेट मैदान से निकली शोभायात्रा की शुरुआत 21 पुरोहितों के शंखनाद तथा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ हुई. इसके बाद हिन्दू उत्सव समिति के अध्यक्ष रविप्रकाश सिंह, विहिप के जिलाध्यक्ष अजय गुप्ता तथा हिन्दू जन जागरण मंच के अमित शर्मा के संयुक्त नेतृत्व में हजारों युवाओं ने गोलमुरी केबुल मैदान में एकत्रित होकर हिन्दू समाज के सशक्त होने का उदाहरण प्रस्तुत किया. यात्रा में भारत माता की रथ के साथ राम दरबार का भव्य स्वरुप देखने को मिला. साथ ही घोड़े और ऊंट सहित कई सुंदर झांकियां भी निकाली गई. इस दौरान विशेष रुप से जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय शामिल हुए तथा पूरे हिन्दू समाज को दी शुभकानाएं दी. मौके पर भाजपा के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले, शंकर रेड्डी, सतीश सिंह, संजय कुमार, अभिमन्यु प्रताप सिंह, अभिषेक कुमार सिंह, सुखदेव सिंह, जीतेन्द्र सिंह, राजीव चौहान, धरण सिंह, सुमित कुमार सहित कई युवा शामिल थे.
श्रीराम हमारे आस्था के प्रतीक : बन्ना
स्वास्थ्य एवं आपदा प्रबंधन मंत्री बन्ना गुप्ता आज हिन्दू नववर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित शोभायात्रा में डिमना चौक पर शामिल हुए और राम भक्तों का हौसला बढ़ाया. इस अवसर पर बन्ना ने कहा कि श्री राम हमारे आस्था के प्रतीक है. वे राम हमारे धर्म के केंद्र बिंदू हैं. प्रभु श्रीराम का नाम मात्र लेने से शरीर में नई ऊर्जा का संचार होता है. बताया कि मर्यादा पुरुषोत्तम राम पुरुषार्थ के प्रतीक हैं और हमारे गौरव हैं. उन्होंने सभी राज्यवासियों को हिन्दू नव वर्ष की शुभकामनायें दी.
भाजपा उलीडीह मंडल ने लगाया शिविर
भाजपा उलीडीह मंडल ने आज डिमना रोड में हिन्दू नववर्ष यात्रा के अवसर पर शरबत, चना गुड़ एवं पानी वितरण का शिविर लगाया. रैली में नवयुवकों ने तपती हुई गर्मी में राहत पहुंचाने के लिए उनका आभार जताया. इस दौरान मंडल के महामंत्री पवन राय, राकेश सिंह लोधी, सुशील शर्मा, रामकुमार, संदीप सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे.
धर्म के प्रति जागरुक हो चुके हैं हिन्दू युवा : बलबीर
भालुबासा शीतला मंदिर
हिन्दू जागरण मंच के जिलाध्यक्ष बलवीर मंडल तथा कमलेश साहू के नेतृत्व में भालुबासा शीतला मंदिर से शोभायात्रा निकाली गई. बलबीर ने कहा कि कम समय में जिला प्रशासन के सहयोग और सुभाष मैदान में जुटे जनसैलाब यह बताता है कि हर हिन्दू घर के युवा अब जाग चुके हैं और अपनी अस्मिता और सम्मान के लिये एक आह्वान पर एकत्रित भी हो सकते हैं. कार्यक्रम में पप्पू उपाध्याय, मंगल सिंह, अमिश अग्रवाल, प्रोबिर राणा, रंजीत सिंह, नागेश राव, राजेश, ऋषभ, हेमंत अग्रवाल, राकेश राव, लक्ष्मण बेरा, मुकेश चौधरी, उमेश गिरी, रंजीत गुप्ता, शुभम पांडेय, मनीष सिंह, प्रतीक तिवारी, अप्पू तिवारी, अरुण सिंह, चिंटू सिंह, दुर्गा यादव, विजय तिवारी, बिनोद सिंह आदि मौजूद थे