जमशेदपुर 1 April शुक्रवार को बिस्टुपुर जमशेदपुर स्थित डॉ श्रीकृष्ण सिन्हा संस्थान के सभागार में पुस्तक ,इनसे हैं हम का विमोचन मुख्य अतिथि अरका जैन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अंगद तिवारी एवं उपस्थित पदाधिकारियों/अतिथियों द्वारा किया गया ।
स्वागत भाषण में संस्था के संरक्षक एवं इस पुस्तक के प्रेरणा स्रोत राजेंद्र कुमार अग्रवाल ने कहा कि इनसे हैं हम पुस्तक में भारत के विभिन्न प्रांतों के 51 प्रतिनिधि लेखकों ने राष्ट्र निर्माण में अहम योगदान देने वाले 51 महान विभूतियों पर लिखा है । पुस्तक में अनेक प्रांतों के महापुरुषों एवं क्रांतिकारियों पर लिखा गया है ।
मुख्य अतिथि डॉ अंगद तिवारी ने कहा कि हमारे समाज में दो तरह के लोग रहते है एक जो अपने लिए व अपने परिवार के लिए जीते हैं लेकिन कुछ ऐसे होते हैं जो अपनों के साथ साथ समाज खासकर भविष्य को देखते हुए अपने देश के लिए जीते हैं । इस पुस्तक में उन तमाम देशभक्तों , वीरांगनाओं का चित्रण बड़ा ही प्रेरणादायक है । झांसी की रानी लक्ष्मीबाई , महारानी अहिल्याबाई , बंकिम चंद्र चटर्जी , महाराणा प्रताप , गुरु गोविंद सिंह , मंगल पांडे , श्यामा प्रसाद मुखर्जी कितने देशभक्त है जिसे समाज ने या तो उन्हें कम करके दिखाया या बहुत लोग ऐसे हैं जो इन सबको भुलाने की कोशिश किये लेकिन इस पुस्तक में लेखकों ने जो अपने प्रयास से उन तमाम लोगों को जिसने देश व समाज के लिए अपनी कुर्बानिया दी है , उन सभी को इस पुस्तक स्थान दिया गया है । पुस्तक में 51 ऐसे वीरों का वर्णन है जिसे हम कभी भी भुला नहीं सकते क्योंकि उनके सहयोग से ही देश को आगे बढ़ाने में एवं आजाद कराने में सफलता मिली है ।
कहा कि हम चाहेंगे इस पुस्तक को अधिक से अधिक लोग पढ़े और उन बच्चों तक पहुंचाए जिन्हें इन महापुरुषों को कभी पढ़ने का मौका नही मिला , उन्हें दे और पढ़ाएं ।
इसके पूर्व संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्म चंद्र पोद्दार ने कहा कि जिस प्रकार भगत सिंह ने सेंट्रल असेंबली में बम धमाका कर पूरे देश को जगाने का काम किया था उसी प्रकार यह पुस्तक इनसे हैं हम विचारों का धमाका कर पूरे देशवासियों को जगाने का काम करेगी ।
कहा कि यह पुस्तक पूरे देश के साथ-साथ विदेशों में भी लोकप्रिय होती जा रही है ।
विदेशों में सिंगापुर , युगांडा , पोलैंड एवं संयुक्त राज्य अमेरिका से भी पुस्तक की मांग मिली है ।
समारोह की अध्यक्षता कर रहे प्रसिद्ध नदी एवं पर्यावरण विशेषज्ञ दिनेश कुमार मिश्र ने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि यह पुस्तक आज के संदर्भ में बहुत मायने रखती है ।
इस प्रकार की पुस्तकों से देशवासियों को जगाने का काम हो सकेगा ।
कार्यक्रम का संचालन संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्म चंद्र पोद्दार ने धन्यवाद ज्ञापन संस्था के विशेष सलाहकार प्रकाश मेहता ने किया ।
विमोचन कार्यक्रम में शहर के गणमान्य व्यक्तियों सहित शहर के अनेक साहित्यकार बंधु उपस्थित थे जिनमें प्रमुख रूप से प्रकाश मेहता , सबिता ठाकुर दीप , पूनम मेहता , सुजाता सिंह , अजीत सिंह , बसंत कुमार सिंह , इंद्रदेव प्रसाद , बसंत कुमार सिंह , रामचंद्र राव , संतोष गनेड़ीवाला , प्रमोद खीरवाल , प्रतिभा प्रसाद , विजय नारायण सिंह , नीलिमा पांडेय , अनिता सिंह , अशोक पाठक स्नेही , प्रसाद जी , सबिता ठाकुर दीप , डॉ संजय पाठक स्नेही , जितेश तिवारी , कवलेश्वर पांडेय , यमुना तिवारी व्यथित , श्याम सुंदर मिश्रा , पिंकी देवी , अश्विनी कुमार प्रसाद , उपासना सिन्हा , विजय कनौजिया , सनत कुमार आदि के नाम सम्मिलित हैं ।