हिन्दू नववर्ष पर कल निकलेगी शोभायात्रा, तय रुट में ही जाने की अनुमति,पांच जोन में बंटा शहर

जमशेदपुर, 31 मार्च (रिपोर्टर) : उपायुक्त विजया जाधव की अध्यक्षता में हिन्दू नववर्ष के अवसर पर निकाले जानेवाले जुलूस के दौरान विधि व्यवस्था के मद्देनजर बैठक हुई. बैठक में वर्तमान में रामनवमी एवं सरहूल मनाने को लेकर राज्य सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा जारी निर्देशों के अनुपालन कराने को लेकर विमर्श किया गया. उपायुक्त ने जिले में विभिन्न प्रकार के शोभायात्रा की अनुमति देने हेतु अनुमंडल पदाधिकारी, धालभूम एवं घाटशिला को अपने-अपने क्षेत्र के लिए प्राधिकृत किया गया.
उपायुक्त ने बताया कि जुलूस में 100 से ज्यादा लोगों के शामिल होने की अनुमति नहीं है. साथ ही किसी एक जगह जुलूस के एकत्र होने पर वहां एक हजार से ज्यादा लोग जमा नहीं होंगे. संध्या 6 बजे के बाद किसी भी प्रकार से जुलूस निकाले जाने की अनुमति नहीं है. जुलूस में रिकॉर्डेड गाने या डीजे प्रतिबंधित है, वहीं जुलूस में शामिल लोग अपने हाथों को सैनिटाइज करते रहेंगे व वे मास्क का प्रयोग करेंगे.
उपायुक्त तथा वरीय पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त आदेश जारी करते हुए बताया कि शहर को 5 जोन में बांटकर जोनल दंडाधिकारी, दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है. धालभूम अनुमंडल पदाधिकारी समस्त कार्यक्रम एवं जुलूस के विधि व्यवस्था के प्रभार में रहेंगे. विधि व्यवस्था के संपूर्ण प्रभार में सिटी एसपी तथा एडीएम रहेंगे.

जुलूस हेतु अबतक मिले दो आवेदन, मिली अनुमति
एसएसपी डॉ. एम तमिल वणन ने कहा कि कल के जुलूस को लेकर सभी थाना प्रभारी के साथ बैठक कर विधि व्यवस्था के बेहतर संधारण हेतु आदेश दिया गया है. जुलूस की सीसीटीवी से निगरानी के साथ-साथ वीडियो रिकॉर्डिंग भी कराई जाएगी. कानून एवं विधि व्यवस्था भंग करनेवालों को चिन्हित करते हुए विधि सम्मत कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी. पर्याप्त संख्या में पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है. जुलूस को शांतिपूर्ण संपन्न कराने लेकर सभी आवश्यक तैयारिंयां की गई हैं. उन्होने बताया कि अभी तक जुलूस निकाले जाने का लेकर दो आवेदन जिला प्रशासन को प्राप्त हुए हैं जिनके संबंधितों को राज्य सरकार के दिशा निर्देशों एवं शर्तों के अनुरूप अनुमति प्रदान की गई है.

आईना
घोड़ा, ऊंट के साथ गोलमुरी से निकलेगी यात्रा
हिन्दू नववर्ष के एकदिन पूर्व कल, 1 अप्रैल को हिन्दू उत्सव समिति के आयोजन व विश्व हिन्दू परिषद के मार्गदर्शन में दोपहर 2 बजे गोलमुरी केबुल क्रिकेट मैदान से धूमधाम से यात्रा निकाली जाएगी. इसकी शुरुआत 21 उत्कृष्ट पंडितों द्वारा शंखनाद कर की जाएगी, जिसमें बड़ी संख्या में मातृशक्ति पारंपरिक परिधान में यात्रा की अगुआई करेंगी. इस यात्रा में पूरे कोल्हान सहित प्रदेश भर से व कोल्हान से सटे सीमावर्ती क्षेत्र उड़ीसा व बंगाल से भी बड़ी संख्या में हिन्दू धर्मावलंबी सम्मलित होंगे.
इस बार की यात्रा गोलमुरी से सुभाष मैदान तक जाएगी, जो ऐतिहासिक होगा. इस वर्ष की यात्रा में कई प्रकार की झांकिया जैसे श्रीराम दरबार, हिन्दू संस्कृति की झलक, भारत माता का रथ इत्यादि यात्रा को शोभा बढ़ाते हुए नजर आएंगी. हिन्दू उत्सव समिति ने सभी हिन्दू भाई बहनों से आह्वान किया कि कल दोपहर 2 बजे गोलमुरी केबुल क्रिकेट मैदान में प्रत्येक हिन्दू परिवार से कम से कम एक व्यक्ति या अधिक लोग इस शोभा यात्रा में सम्मलित हों.

Share this News...