कर्नल सीके नायडू क्रिकेट प्रति
jamshedpur 31 march कर्नल सीके नायडू क्रिकेट प्रतियोगिता में झारखंड की टीम ने हैदराबाद को बेहद आसानी से 9 विकेट से हराकर लगातार अपना दूसरा मैच जीत लिया। एक बार फिर से मैच के हीरो रहे बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज मनीषी कुमार। उसने पूरे मैच में 9 विकेट लिए। पहले मैच में भी मनीषी ने 11 विकेट चटकाए थे। इस मैच की पहली पारी में 3 विकेट चटकाने के बाद दूसरी पारी में भी शानदार गेंदबाजी करते हुए जमशेदपुर के इस उदयीमान खिलाड़ी ने हैदराबाद की टीम को दूसरी पारी में मात्र 192 रन पर समेट दिया। जीत के लिए आवश्यक 42 रन झारखंड ने 1 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
त्रिवेंद्रम में जारी इस प्रतियोगिताओं के तीसरे दिन आज हैदराबाद की टीम अपनी दूसरी पारी में कल के स्कोर में मात्र 50 रन का इजाफा कर आउट हो गई। अविरत रेड्डी ने 77 रन बनाए। वहीं झारखंड की ओर से मनीषी के अलावा विनायक ने भी 3 विकेट हासिल किए। झारखंड की दूसरी पारी में आदित्य सिंह में नाबाद 32 रन बनाए जबकि पहली पारी में शतक बनाने वाले कुमार सूरज बगैर खाता खोले आउट हो गए।