बैंकों में दूसरे दिन भी लटके रहे ताले

Jamshedpur,29 March: आज राष्ट्रव्यापी हड़ताल के दूसरे दिन भी बैंकों में ताले लटके रहे। बैंक कर्मचारी और अधिकारी सुबह 9 बजे से ही अपने अपने बैंको के आगे धरने पर बैठ गए और काम नही किया। ग्राहक भी न के बराबर बैंकों में आए।
हड़ताल के दूसरे दिन भी किसी बैंक शाखा के खुलने की सूचना नही मिली। बैंक ऑफ इंडिया,बैंक ऑफ बड़ौदा के प्रशासनिक कार्यालय भी बंद रहे।पंजाब नेशनल बैंक की चेस्ट ब्रांच और रैम शाखा जो साकची में है बंद रहे।सेंट्रल बैंक और बैंक ऑफ इंडिया के समक्ष यूनियन का टेंट लगा कर सदस्यों ने लगातार अपनी मांगों के समर्थन और सरकार के नीतियों के खिलाफ नारेबाजी की। बैंक ऑफ बड़ौदा के रीजनल ऑफिस और ब्रांच के आगे 60_ 70की संख्या में ऑफिसर खड़े रहे। यहां अमिताभ घोष , हीरा अरकने, कुलकांत टोपनो ने जोरदार नारेबाजी की। सेंट्रल बैंक के समक्ष कॉम आर बी सहाय और कॉम के एन नायडू ,बैंक ऑफ इंडिया के समक्ष सपन अदक,बैंक ऑफ बड़ौदा के समक्ष अमिताभ घोष, कुलकांत टोपनो, हीरा अरकने , प्रबल टोपनो और ऑफिसर यूनियन के बबिता अरकने,पीएनबी के समक्ष सुमित मुखर्जी, किंजल कुमार, धीमान राय और तिरेंदर पूर्ति, पीएनबी रैम के समक्ष सोमनाथ गिरी,कॉम सोनी कुमारी,कॉम पिंकी मुखी और संजय दास ने धरना दिया,यूनियन बैंक के समक्ष कॉम संजीव रेड्डी के नेतृत्व में शाखाएं बंद रही। इस हड़ताल में पूर्वी सिंहभूम की लगभग 150 ब्रांच और 200 एटीएम बंद रहे।लगभग 1500 कर्मचारी और अधिकारी हड़ताल पर रहे।
हजारों क्लियरिंग चेक रुक गए,आर टी जी एस, नेफ्ट,ट्रांसफर,नगद लेन देन नही हुआ

आज एटीएम में कैश खत्म हो गया । दो दिनों की हड़ताल पूर्णतः सफल रही। सी एल सी द्वारा हस्तक्षेप के बाद बैंक ऑफ इंडिया प्रबंधन और ऑल इंडिया स्टाफ फेडरेशन के प्रतिनिधियों के बीच डिप्टी सी एल सी की मध्यस्थता से वार्ता संपन्न हुई।बैंक प्रबंधन ने यूनियन के सभी मांगों पर विचार करने का आश्वासन दिया। गंभीर चर्चा के बाद ” बैंक ऑफ इंडिया स्टाफ फेडरेशन” ने 30 मार्च की हड़ताल को स्थगित कर दिया है। डी एल सी ने दोनो के बीच वार्ता की अगली तारीख 10अप्रैल को तय की है।

Share this News...