चांडिल । सरायकेला खरसवां जिले के कपाली टीओपी क्षेत्र में आज शाम अज्ञात अपराधियों ने गोली चलाई, जिसके बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। लोग डरे हुए हैं, महिलाएं अपने घरों में दुबके हुए हैं। विगत 23 मार्च को भी पुराना टीओपी चौक पर गोली चालन की घटना में एक बच्चा समेत दो लोग घायल होने की घटना घटी है लेकिन पुलिस अबतक अपराधियों को पकड़ने में विफल है। बताया जाता है कि 23 मार्च की घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों की पहचान भी हुई है लेकिन पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। बताया जाता है कि आज शाम कपाली ओपी क्षेत्र के हांसाडूंगरी में बदमाशों ने दो राउंड हवाई फायरिंग की है। जिसके बाद से क्षेत्र के लोग डरे हुए हैं। पिछले कुछ महीनों से कपाली क्षेत्र में गोली चलाने की घटना आम हो गई हैं। आज शाम को की गई हवाई फायरिंग को पुलिस दहशत फैलाने की मंशा बताया है। कपाली पुलिस का कहना है कि क्षेत्र में दहशत फैलाने के नियत से गोली चलाई गई हैं। पुलिस को आशंका है कि 23 मार्च को मेडिकल स्टोर में काम करने वाले बच्चे और बगल के दुकानदार पर गोली चलाने वाले अपराधियों ने ही आज भी हवाई फायरिंग की है। आज शाम गोली चालन की घटना के बाद कपाली पुलिस के कान खड़े हो गए हैं और पुलिस ने छापेमारी शुरू कर दी है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही सभी अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।