चांडिल । सरायकेला खरसवां जिले के कपाली ओपी क्षेत्र अंतर्गत पुराना टीओपी चौक स्थित अशर्फी मेडिकल में अपराधियों ने रंगदारी के नियत से फायरिंग की। जिसमें एक व्यक्ति और एक बच्चा घायल हो गया है। बताया जाता है कि रंगदारी नहीं देने पर अज्ञात अपराधियों ने गोली चलाई है।बुधवार शाम 4:30 बजे दो अपराधियों ने अशर्फी मेडिकल दुकान के मालिक को खोजते हुए रंगदारी दो राउंड गोली चलाई, जिसमें बगल के फर्नीचर दुकान में काम कर रहा मोहम्मद आरिफ नाम का व्यक्ति घायल हो गया। गोली उसके पैरों में जा लगी। वहीं, मेडिकल दुकान में काम करने वाले एक बच्चे के कमर में भी गोली लगी है। सूचना पर घटनास्थल पहुंची पुलिस ने दोनों घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
पुलिस जुटी जांच में, हमलावरों की हुई पहचान : गोली चालन की घटना में घायल फर्नीचर दुकानदार मोहम्मद आरिफ का कहना है कि पहले दो कि संख्या में आए इन अपराधियों ने मेडिकल दुकान के मालिक की खोजबीन की और कुछ देर बाद दोनों अपराधी युवक ने आकर दुकान में फायरिंग की घटना को अंजाम दिया। घटना में शामिल दोनों अपराधियों को घायल दुकानदार मोहम्मद आरिफ ने पहचान लिया है, जिसके आधार पर पुलिस अपराधियों की तलाश कर रही है।