डिमना रोड में चक्र साधना मेडिटेशन वर्कशॉप ,मुंबई की स्पिरिचुअल गुरु एवं लाइफ कोच किरण सिंह ने किया संचालित

jamshedpur 21 march
आज डिमना रोड स्थित सीता कुंज में चक्र साधना मेडिटेशन वर्कशॉप आयोजित किया गया। इसे “कर्म तंत्र” मुंबई की स्पिरिचुअल गुरु एवं लाइफ कोच किरण सिंह ने संचालित किया। इस कार्यक्रम को समाजसेवी सीता सिंह ने आयोजित करवाया। उनका मानना है कि कोविड-19 के बाद जिस तरह बच्चे या बड़े सभी को शारीरिक एवं मानसिक समस्याएं हुई है,इसके लिए सभी समस्याओं का समाधान इन चक्र साधना में है और हमें मेडिकेशन कि नहीं मेडिटेशन की जरूरत है।
*: लाइफ कोच एवं स्पिरिचुअल गुरु का काम ही है, जो दूसरों को उनके जीवन के लक्ष्यों को पूरा करने, उन्हें आगे बढ़ाने और सशक्त बनाने में मदद करता है और उन्हें साधना के द्वारा सकारात्मक ऊर्जा से भर देता है।

सौभाग्यशाली जीवन के लिए तथा रोग ऋण और भीतर बाहर के शत्रुओं पर विजय प्राप्ति के लिए सात चक्र ध्यान तंत्र साधना जिसमें जीवन को उन्नत, अनुकूल और परिवर्तित करने की अद्भुत शक्ति समाहित है। चाहे वह अपने रिश्तो को और लोगों को अपने अनुकूल करना हो, व्यवसाय और नौकरी में उन्नति पानी हो, धन आगमन संबंधित समस्त रुकावटों और अभावों का जड़ से निवारण करना हो, तंत्र प्रयोग और बाधाओं से मुक्ति पाना हो नव ग्रह नक्षत्र और पूर्व जन्म या वर्तमान जीवन कृत बुरे कर्मों के दुष्प्रभावों का समूल नाश करने हेतु यह सात चक्र क्रिया साधना और इसका अभ्यास विशेष लाभदायक और प्रभावशाली है। 13 वर्ष से ऊपर के छात्रों के लिए तो यह एक वरदान के समान है।
मनीषा सहाय,अनीता सिंह,गायत्री झा,सुष्मिता सरकार,चंद्रिका साहू,रजनी सिंह,रचना सिंह,सुनीता सिंह,पारस साहू,गुरमीत कौर आदि मेडिटेशन वर्कशॉप मे शामिल हुई

Share this News...