योगी के शपथ ग्रहण समारोह को ऐतिहासिक बनाने की तैयारी में BJP

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में लौटी भारतीय जनता पार्टी अब नई सरकार के गठन की तैयारियों में जुटी है। मुख्यमंत्री के चेहरे के रूप में योगी आदित्यनाथ का नाम पहले से तय है। ऐसे में मंत्रिमंडल का खाका क्या होगा, इस पर गहन मंथन चल रहा है। पुराने और नए चेहरों का सामंजस्य इस मंत्रिमंडल में दिख सकता है। इसके अलावा योगी आदित्यनाथ की ताजपोशी का समारोह इस बार भव्य बनाने की पूरी तैयारी कर ली गई है। इकाना स्टेडियम को सजाया जा रहा है। यहीं पर योगी आदित्यनाथ दूसरी बार प्रदेश के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे। इस समारोह की भव्यता को बढ़ाने के लिए कौन-कौन से इंतजाम किए गए हैं, आइए उनके बारे में जानते हैं।
पीएम नरेंद्र मोदी होंगे कार्यक्रम के गवाह
योगी मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण समारोह के साक्षी स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बनेंगे। उनके आगमन को लेकर तैयारियों को पूरा करा लिया गया है। पीएम मोदी का हेलिकॉप्टर 112 हेडक्वार्टर पर उतरेगा। वहां से वे सड़क मार्ग के जरिए इकाना स्टेडियम पहुंचेंगे। इकाना स्टेडियम में पीएम नरेंद्र मोदी कार्यक्रम के मुख्य मंच पर दिखेंगे। उनके अलावा कई सीनियर नेता भी इस मंच पर नजर आ सकते हैं।

80 हजार लोगों के आने की संभावना
योगी आदित्यनाथ के दूसरे शपथ ग्रहण समारोह के लिए करीब 50 हजार अतिथियों को निमंत्रण दिया गया है। हालांकि, कार्यक्रम में 80 हजार लोगों के आने की संभावना जताई जा रही है। पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ-साथ तमाम भाजपा के शीर्ष नेतृत्व को आमंत्रण भेजा गया है। इसके अलावा भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी इस समारोह में शामिल होंगे। विपक्षी दलों में कांग्रेस से अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, समाजवादी पार्टी से अखिलेश यादव, मुलायम सिंह यादव, शिवपाल यादव, बसपा से मायावती समेत तमाम दिग्गजों को आमंत्रण भेजा गया है। कार्यक्रम में सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभुक भी मौजूद रहेंगे।

Share this News...