हैदराबाद ने जीता इंडियन सुपर लीग का खिताब

पेनाल्टी गोल से केरला को 3-1 से हराया
जमशेदपुर, 20 मार्च (रिपोर्टर): इंडियन सुपर लीग में रविवार को गोवा के फतोर्दा स्थित पंडित जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में खेले गए फाइनल मैच में पहली बार फाइनल में पहुंचा हैदराबाद ने केरला ब्लास्टर्स को पेनाल्टी गोल में 3-1 से हरा कर मैच जीत लिया. मैच में समय पूरा होने तक हैदराबाद व केरला ब्लास्टर्स की टीम ने एक-एक गोल किया. इसके बाद पेनाल्टी गोल कराया गया जिसमें हैदराबाद आईएसएल विजेता बना.
रविवार को इंडियन सुपर लीग के फाइनल मैच में केरला ब्लास्टर्स ने 69 वें मिनट में पहला गोल किया. 88 वें मिनट में हैदराबाद की टीम ने भी गोल किया. मैंच में दोनों टीम ने समय पूरा होने तक 1-1 गोल किया. इसके बाद उनके बीच पेनाल्टी गोल कराया गया. पेनाल्टी गोल मेें हैदराबाद ने तीन गोल किए जबकि केरला ब्लास्टर्स की टीम एक गोल कर सकी. इस बार हैदराबाद की टीम पहली बार फाइनल में पहुंची थी. सेमिफाइनल मैच मेें हैदराबाद ने पूर्व चैम्पियन एटीके मोहन बागान को हराया था. वहीं जमशेदपुर फुटबॉल क्लब को हरा कर केरला ब्लास्टर्स फाइनल में पहुंची थी. केरला ब्लास्टर्स की टीम तीसरी बार फाइनल में पहुंची थी. इससे पहले 2014 व 2016 में पहुंची थी लेकिन उन्हें हार मिली थी वहीं इस बार भी हार का सामना करना पड़ा.

Share this News...