ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल भारतीय मूल की गर्लफ्रेंड विनी रमन के साथ शादी के बंधन में बंध गए. मैक्सवेल और विनी ने 18 मार्च, यानी होली के दिन एक प्राइवेट सेरेमनी में शादी रचाई. दोनों ने णैजज करते हुए तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की और इसे ‘ष िचहग षजि षचटुीनन‘ कैप्शन दिया. विनी और मैक्सवेल ने 2020 में सगाई की थी.
रिपोट्र्स के मुताबिक विनी और मैक्सवेल 2017 से डेट कर रहे हैं. विनी बुरे वक्त में भी मैक्सवेल के साथ बनी रहीं. मानसिक रूप से परेशान हो चुके मैक्सवेल को विनी ने बाहर निकाला. इसलिए मैक्सवेल के दिल में विनी के लिए खास जगह है. मूल रूप से साउथ इंडिया की रहने वाली विनी पेशे से फार्मासिस्ट हैं.
विनी और ग्लेन मैक्सवेल की कमाल की बॉङ्क्षन्डग
विनी और ग्लेन मैक्सवेल की कमाल की बॉङ्क्षन्डग है. मैक्सवेल ने एक बार कहा था कि विनी ही थीं जिन्होंने उन्हें मेंटल हेल्थ के मसले पर उबरने में मदद की. मेंटल हेल्थ के चलते मैक्सवेल को बीच में क्रिकेट से ब्रेक लेना पड़ा था. विनी ने अपने रिलेशनशिप के बारे में इंस्टाग्राम की एक पोस्ट में बताया था. उन्होंने यह भी बताया कि मैक्सवेल ने उन्हें सबसे पहले प्रपोज किया था.
स्कूली बच्चों और भीड़ के बीच किया था प्रपोज
धाकड़ बल्लेबाज मैक्सवेल ने ट्विटर पर वीडियो शेयर कर अपने रिलेशनशिप के बारे में बताया था. मैक्सवेल का कहना था कि उन्होंने स्कूली बच्चों और लोगों से घिरे पोर्ट मेलबर्न के पास एक पब्लिक पार्क में विनी को प्रपोज किया था, क्योंकि बीच पर प्रपोज करने की उनकी पहली प्लाङ्क्षनग को पलीता लग चुका था.
शॉन टेट ने 2014 में भारतीय मॉडल से शादी की
मैक्सवेल से पहले 2014 में ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज शॉन टेट भारतीय मॉडल माशूम ङ्क्षसघा शादी के साथ शादी के बंधन में बंध चुके. शॉन टेट के बाद अब मैक्सवेल वो दूसरे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी हैं जो भारत के दामाद बने हैं.