Chandil,20 March: चांडिल डैम के नीचे स्थित पातकोम दिशोम जाहेरगाड़ में चार अप्रैल को बाहा बोंगा बुरु (सरहुल पूजा) मनाया जाएगा। पातकोम दिशोम मांझी परगाना महाल की ओर से आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में संथाल समाज के तमाम गण्यमान्य लोग शामिल होंगे। इस संबंध में जानकारी देते हुए श्यामल मार्डी ने बताया कि इसमें विभिन्न गांवों के माझी बाबा, परगाना, देश परगाना, नायके, गोड़ेत, डाकुआ एवं सैकड़ों महिला – पुरूष शामिल होंगे। इसके साथ साथ संथाल समाज के राजनीतिक और सामाजिक नेता भी अतिथि के रूप में शामिल होंगे। श्यामल मार्डी ने बताया कि राज्य के परिवहन एवं आदिवासी समाज कल्याण मंत्री चम्पई सोरेन समेत कई दिग्गज नेता भी आमंत्रित हैं जिन्होंने कार्यक्रम में शामिल होने की सहमति दी है। श्यामल मार्डी ने बताया कि बोंगा बुरु, मरांग बुरु, जाहेर आयो समेत सभी इष्टदेव की पूजा अर्चना की जाएगी। इसके अलावा पारम्परिक रीति रिवाजों से संथाल समाज के प्रबुद्धजनों, गण्यमान्य, शिक्षाविदों को सम्मानित किया जाएगा। महिलाओं और पुरुषों द्वारा पारंपरिक नृत्य भी किया जाएगा।
मंत्री चंपई सोरेन को जाहेरगाड़ की चारदीवारी के लिए सौंपा ज्ञापन
पातकोम दिशोम मांझी परगाना महाल की ओर से झारखंड सरकार के परिवहन एवं आदिवासी समाज कल्याण मंत्री चंपई सोरेन को ज्ञापन सौंपा गया जिसमें चांडिल डैम के नीचे गांगुडीह स्थित पातकोम दिशोम जाहेरगाड़ की चारदीवारी निर्माण की मांग की गई। बताया गया है कि प्रतिवर्ष उक्त जाहेरगाड़ में बाहा बोंगा बुरु किया जाता है। पूजा अर्चना और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होता है लेकिन चारदीवारी नहीं होने से काफी कठिनाई होती हैं। ज्ञापन सौंपने पर मंत्री चंपई सोरेन ने जल्द चारदीवारी निर्माण की दिशा में पहल करने का आश्वासन दिया और आगामी चार अप्रैल को आयोजित बाहा बोंगा बुरु में शामिल होने की सहमति दी। ज्ञापन सौंपने में मुख्यमंत्री के मामा एवं झामुमो केंद्रीय समिति सदस्य गुरुचरण किस्कु, श्यामल मार्डी, कुनाराम सोरेन, अरुण कुमार सोरेन, देवनाथ हेम्ब्रम, गोपाल सोरेन, बुधु मुर्मु आदि मौजूद थे।