सरायकेला- कांड्रा मार्ग : दुर्घटना में 2 मोटर सायकिल सवार की मौत

Saraikella,19 March: सरायकेला कांड्रा मार्ग पर सरायकेला थाना अंतर्गत संजय ग्राम में फौजी ढाबा के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से हुई सड़क दुर्घटना में दो बाइक सवार युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने दोनों युवकों के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला सदर अस्पताल पहुंचाया। प्राप्त जानकारी के अनुसार सरायकेला कांड्रा मुख्य मार्ग पर संजय ग्राम में फौजी ढाबा के पास आज शाम एक बाइक जेएच 05 बीक्यू 4051पर दो युवक जा रहे थे कि इस बीच तेज गति से जा रहे किसी वाहन ने उन्हें टक्कर मारी जिससे दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए और घटनास्थल पर ही उनकी दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई और कुछ देर तक सड़क जाम रहा. जिसके बाद कुछ लोगों द्वारा इसकी सूचना सरायकेला पुलिस को दी गई । सूचना मिलते ही सरायकेला पुलिस तत्काल मौके पर पहुची और लोगों को समझा-बुझाकर सड़क जाम हटाया और दोनों युवकों के शव को एंबुलेंस से पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला सदर अस्पताल पहुंचाया। पुलिस क्षतिग्रस्त बाइक को जप्त कर मामले की तहकीकात में जुट गई है। खबर लिखने तक दोनों युवकों की कोई पहचान नहीं हो पाई थी फिलहाल सरायकेला पुलिस मृतकों की पहचान में जुटी है। सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि दोनों युवक नावाडीह के रहने वाले थे परंतु इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है।

Share this News...