जमशेदपुर : सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज के प्रांगण में कल सूखी होली का आयोजन किया गया जिसमें एक दूसरे पर गुलाब की पंखुड़ियों की वर्षा कर होली की बधाई दी गई ।
चैम्बर अध्यक्ष विजय आनंद मुनका ने कहा कि होली आपसी प्रेम एवं भाइचारा का प्रतीक है । होली हमें सभी मतभेदों को भुलाकर एक-दूसरे को गले लगाने की प्रेरणा प्रदान करती है । इसी को ध्यान में रखते हुए सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज की ओर से होली के शुभ अवसर पर प्रत्येक वर्ष होली का आयोजन कर आपसी मेल-जोल को बढ़ावा दिया जाता है ।
चैम्बर अध्यक्ष श्री मुनका ने कहा कि चूंकि रंग में कई प्रकार के रसायनों का प्रयोग होने लगा है, जो शरीर की त्वचा को तो नुकसान करता ही है साथ ही पर्यावरण को भी प्रदूषित करता है तथा इससे जल की भी बर्वादी होती है । इसी को ध्यान में रखते हुए चैम्बर ने पर्यावरण अनुकूल गुलाल, रंग-अबीर रहित फूलों की होली का आयोजन किया ।
मौके पर चैम्बर के पूर्व अध्यक्ष निर्मल काबरा, अशोक भालोटिया, मानद महासचिव मानव केडिया, उपाध्यक्ष ट्रेड एंड कॉमर्स नितेश धूत, उपाध्यक्ष टैक्स एंड फाइनेंस सीए दिलीप गोलछा, उपाध्यक्ष पीआरडब्ल्यू मुकेश मित्तल, सचिव टैक्स एंड फाइनेंस पीयूष चौधरी,सचिव पीआरडब्ल्यू भरत मखानी, कोषाध्य्क्ष किशोर गोलछा, प्रेम गड़वाल, सीताराम भरतिया, सतीश सिंह, सत्यनारायण अग्रवाल मुन्ना, अभिषेक अग्रवाल, सन्नी संघी, राजीव अग्रवाल, अरुण अग्रवाल, मनीष बंसल, पवन शर्मा सहित काफी संख्या में चैम्बर के सदस्य एवं व्यवसायी उपस्थित थे।