JAMSHEDPUR 15 MARCH झारखंड रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली आठवीं टीम बन गई है। मुंबई, कर्नाटक, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बंगाल और पंजाब की टीमें पहले ही क्वार्टर फाइनल में पहुंच चुकी है। क्वार्टर फाइनल के मैच अब आईपीएल प्रतियोगिता के बाद शुरू होंगे। इडेन गार्डन कोलकाता में जारी प्री क्वार्टर फाइनल मैच के अंतिम दिन आज झारखंड और नागालैंड के बीच मैच बराबरी पर समाप्त हो गया लेकिन पहली पारी में बढ़त के आधार पर झारखंड की टीम क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर गई।
आज मैच के अंतिम दिन नागालैंड की टीम अपनी पहली पारी में 289 रन बनाकर आउट हो गई। झारखंड के कप्तान सौरभ तिवारी ने नागालैंड को फॉलोऑन देने के बजाय अपने बल्लेबाजों को बल्लेबाजी का अभ्यास करने का मौका देना बेहतर समझा।टीम दूसरी पारी में 2 विकेट के नुकसान पर 132 रन बना ली थी तब अंपायरों ने मैच समाप्ति की घोषणा कर दी। दूसरी पारी में सलामी बल्लेबाज उत्कर्ष सिंह ने नाबाद 50 रन बनाए जबकि नदीम सिद्दीकी 42, कुमार सूरज 31 और अनुकूल राय 9 रनों पर नाबाद थे। इससे पूर्व नागालैंड की पहली पारी गेंदबाजी करते हुए झारखंड की ओर से शाहबाज नदीम ने तीन जबकि सुशांत मिश्रा और अनुकूल राय ने दो-दो विकेट लिए।