रणजी ट्रॉफी प्री क्वार्टर फाइनल बनाम नागालैंड
ईडन गार्डन कोलकाता मे जारी रणजी ट्रॉफी प्री क्वार्टर फाइनल मैच में झारखंड के बल्लेबाजों द्वारा रिकॉर्ड तोड़ने का सिलसिला तीसरे दिन भी जारी रहा। पहली पारी में झारखंड ने 880 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर 32 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया । 1990-91 में मुंबई की टीम ने हैदराबाद के खिलाफ एक पारी में 855 रन बनाए थे। वैसे रणजी ट्रॉफी के इतिहास में एक पारी में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड हैदराबाद के नाम है। 1993- 94 हैदराबाद ने 944 रन 6 विकेट के नुकसान पर बनाया था। झारखंड की टीम आज 64 रनों के अंतर से यह रिकॉर्ड तोड़ने से चूक गई।
वही दसवें विकेट के लिए शाहबाज नदीम और राहुल शुक्ला ने रिकॉर्ड तोड 191 रनों की साझेदारी की लेकिन यह जोड़ी भी रिकॉर्ड नहीं बना पाई। दसवें विकेट के लिए सर्वाधिक साझेदारी का रिकॉर्ड दिल्ली के अजय शर्मा और मनिंदर सिंह के नाम 233 रनों का है।
आज मैच के तीसरे दिन नागालैंड की टीम खेल समाप्त होने तक चार विकेट के नुकसान पर 130 रन बना ली थी। झारखंड की ओर से शाहबाज नदीम अनुकूल रॉय और आशीष कुमार ने एक-एक विकेट लिया। गौरतलब है कि झारखंड की टीम ने अपनी पहली पारी में 202 ओवर खेलकर 880 रन बनाई थी। झारखंड की ओर से कुमार कुशाग्र ने 266, शाहबाज नदीम ने 177 तथा विराट सिंह ने 107 रन बनाए। वही राहुल शुक्ला ने 85 जबकि कुमार सूरज ने 66 रनों का योगदान दिया।