मात्र 7 रन के अंतर से ईशान किशन का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाए कुमार कुशाग्र
शाहबाज नदीम ने जड़ा कैरियर का पहला शतक
JAMSHEDPUR 13 MARCH युवा विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार कुशाग्र की रिकॉर्डतोड़ 266 रनों की ऐतिहासिक पारी के बदौलत झारखंड ने रणजी ट्रॉफी मे 9 विकेट के नुकसान पर 760 रन बनाकर इतिहास रच दिया। इससे पूर्व झारखंड का सर्वाधिक स्कोर 556 रन था जो 2015 में हैदराबाद के खिलाफ बनाया गया था। वहीं दूसरी ओर कुमार कुशाग्र ने झारखंड की ओर से दूसरा सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड बनाया। 2016 में ईशान किशन ने दिल्ली के खिलाफ 273 रनों की पारी खेली थी। कुशाग्र मात्र 7 रन के अंतर से यह रिकॉर्ड तोड़ने से चूक गए। सर्वाधिक रन का रिकॉर्ड तोड़ने में स्टार गेंदबाज शाहबाज नदीम का भी बहुत बड़ा हाथ रहा। उसने अपने कैरियर की पहली सेंचुरी मारते हुए नाबाद 123 रन बनाए।
इडेन गार्डन कोलकाता में खेले जा रहे हैं चार दिवसीय रणजी ट्रॉफी प्री क्वार्टर फाइनल के दूसरे दिन झारखंड के बल्लेबाजों ने कई रिकॉर्ड तोड़े। दसवें विकेट की साझेदारी के लिए नदीम और राहुल शुक्ला ने अब तक 80 रन जोड़ दिए हैं। वही सातवें विकेट के लिए अनुकूल रॉय के साथ कुशाग्र ने 128 रनों की साझेदारी की। झारखंड की इस विशाल पारी तीन बल्लेबाजों ने शतक जमाया। कल विराट सिंह ने भी 107 रन बनाए थे। कुमार कुशाग्र ने आज अपना दोहरा शतक मात्र 213 गेंदों में पूरा किया। उसने 269 गेंद खेलकर 266 रन बनाए।अपनी इस पारी में उसने 37 चौके तथा दो छक्के जड़े। नागालैंड की ओर से लेमटोर और केनसे ने तीन-तीन विकेट हासिल किए।
,