Jamshedpur,12 March: झारखंड प्रदेश गुरुद्वारा कमिटी के प्रधान सरदार शैलेंद्र सिंह ने कुछ तस्वीरें जारी करते हुए कहा कि आर्थिक तंगी के कारण सिख धर्म छोड़ने वालों को इनसे प्रेरणा लेनी चाहिए। बिस्टुपुर गुरुद्वारा के पूर्व प्रधान सरदार अमरजीत सिंह भंवरा का 1995 में एक हाथ कट गया था ।कुछ लोगों ने उन्हें सलाह दे डाली कि वे अब पगड़ी नहीं बांध सकेंगे इसलिए अपने बाल कटवा लो, लेकिन उनकी पत्नी ने अपने पति को सहारा देते हुए कहा कि किसी सूरत में सीखी नहीं छोड़नी है, मैं रोज आपको पगड़ी बांध दिया करूंगी। आज 28 वर्ष हो गए हैं और अमरजीत सिंह भंवरा स्वयं अपनी पगड़ी बांधते हैं और आज भी समाज की सेवा करते रहते हैं।
श्री सिंह ने दूसरा उदाहरण देते हुए कहा कि पंजाब के रहने वाले सरदार सोना सिंह एवं सरदार मोना सिंह का शरीर जुड़ा होने के बावजूद इतनी तकलीफ में रहते हैं परंतु उन्होंने आज तक अपने बाल नहीं कटवाए और वे आज भी दस्तार बांधते हैं।