धर्म परिवर्तन का कथित मामला: रवि पास्टर की छत पर बना पंडाल पुलिस ने हटवाया

Jamshedpur,8 March: टिनप्लेट नानक नगर में तथाकथित रवि पास्टर के घर की छत पर कथित रूप से धर्म परिवर्तन के लिए दो-तीन वर्षों से बनाए गए पंडाल को पुलिस प्रशासन द्वारा हटवा दिए जाने पर झारखंड प्रदेश गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान एवं सीजीपीसी संचालन समिति के प्रमुख सरदार शैलेंद्र सिंह ,मानगो गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान भगवान सिंह ,साकची गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान हरविंदर सिंह मंटू ,टिनप्लेट गुरुद्वारा के महासचिव सुरजीत सिंह सिख ,नौजवान सभा के पूर्व प्रधान सत्येंद्र सिंह रोमी एवं झारखंड रंगरेटा महासभा के प्रधान मंजीत सिंह गिल ने जिला प्रशासन के प्रति आभार प्रकट किया है । उन्होंने कहा कि भविष्य में धर्म परिवर्तन संबंधी कोई हरकत न हो इसकी सावधानी रखनी चाहिए। अगर इस तरह की कोई शिकायत मिलती है तो सिख समुदाय अपने स्तर से सीधी कार्रवाई करेगा । गोलमुरी थाना में थाना प्रभारी अरविंद कुमार के समक्ष रवि पास्टर के विरुद्ध मीरा सिंह, कमलजीत कौर ,किरणदीप कौर ,सतविंदर कौर ,चंद्रशेखर ,विवेक सिंह ,ए वंदना राव ने अपना अपना बयान दर्ज करवाया है ।सरदार शैलेंद्र सिंह ने कहा कि यह लड़ाई न्याय मिलने तक लड़ी जाएगी।

Share this News...