जमशेदपुर, 5 मार्च (रिपोर्टर): टिनप्लेट वर्कर्स यूनियन के राकेश्वर पांडेय एक बार फिर अध्यक्ष बने. उन्हें लगातार आठवीं बार अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी है.
राकेश्वर पांडेय अध्यक्ष, मनोज सिंह महामंत्री बने
राकेश्वर पांडेय अध्यक्ष
परविन्दर सिंह डिप्टी प्रेसीडेंट
मनोज कुमार सिंह महामंत्री
सतनाम सिंह वाइस प्रेसीडेेंट
गौतम डे वाइस प्रेसीडेंट
मुन्ना खान वाइस प्रेसीडेंट
ए रमेश राव असिस्टेंट सेक्रेट्री
वकील खान असिस्टेंट सेक्रेट्री
एस बी राजू असिस्टेंट सेक्रेट्री
जगजीत सिंह असिस्टेंट सेक्रेट्री
संजय कुमा ट्रेजरर
भूपेन्द्र कुमार सिंह असिस्टेंट ट्रेजरर
शनिवार को टिनप्लेट वर्कर्स यूनियन का चुनाव कराया गया. कंपनी परिसर स्थित गुरुकुल में चुनाव पदाधिकारी विनोद राय व सहायक चुनाव पदाधिकारी नरेश चौधरी पर्यवेक्षक महेन्द्र सिंह की देखरेख में मतदान व मतगणना की प्रक्रिया पूरी हुई. 38 में से 30 कमेटी सदस्यों के लिए मतदान कराया गया जबकि एक पद अध्यक्ष व एक अनुसूचित जनजाति महिला उम्मीदवार के लिए सुरक्षित रहता है. यूनियन के डिप्टी प्रेसीडेंट परविन्दर सिंह समेत छ: सदस्य कमेटी सदस्य पद के लिए निर्विरोध हुए थे. 30 कमेटी सदस्य के पदों के लिए 32 उम्मीदवार मैदान में थे. यूनियन के 762 सदस्य हैं जिन्हे मतदान करना था. शनिवार क देर शाम मतगणना पूरी होने के बाद विजयी उम्मीदवारों की घोषणा की गई. नवनिर्वाचित कमेटी सदस्यों की बैठक हुई जिसमें सर्वसम्मति से एक कमेटी सदस्य पद के लिए पहले राकेश्वर पांडेय को चुना गया इसके बाद उन्हें अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंप दी. यूनियन में अध्यक्ष समेत 11 पदों के लिए पदाधिकारियों की घोषणा की प्रक्रिया चल रही है. यूनियन में अध्यक्ष, डिप्टी प्रेसीडेंट व महामंत्री का एक-एक पद, वाइस प्रेसीडेंट के दो पद, असिस्टेंट सेक्रेट्री के चार पद, ट्रेजरर के एक व सहायक ट्रेजरर के एक पद हैं. यूनियन के अध्यक्ष पद के रूप मेंं राकेश्वर पांडेय लगातार आठवीं बार चुने गए हैं. कंपनी परिसर में उनका नवनिर्वाचित कमेटी सदस्यों व समर्थकों ने स्वागत किया.
———
चुनाव जीतने वाले नए कमेटी सदस्य
नाम विभाग
विकास कुमार सिंह सिक्यूरिटी
अनिल कुमार एकाउंट्स
कुन्दन कुमार सिंह 6 एचआई
नवजोत सिंह सोहल सीआरएम
गजराज सिंह क्रेन ऑपरेट
ुएम शेखर के्रन ऑपरेटर
सुजीत कुमार दास मशीन शॉप
सूर्य भूषण शर्मा क्वालिटी कंट्रोल
विनय कुमार साहू ईटीएल
सुकेश कुमार मिश्रा ईटीएल एक
नीरंजन महापात्रा ईटीएल दो
किशोर सिंह अमित ईटीएल तीन
फतेह चंद मांझी सोल्यूशन सेंटर
————-
चुनाव हारने वाले निवर्तमान कमेटी सदस्य
महेन्द्र सिंह वाइस प्रेसीडेंट
बी सतीश राव
हरिशंकर कुमार
बद्रीनाथ प्रसाद
मोहिबुर रहमान
पी रवि शंकर
अवधेश प्रसाद
——————
नवनिर्वाचित कमेटी सदस्यों की सूची
निर्वाचन क्षेत्र विजेता
निर्वाचन क्षेत्र संख्या-1 वकील खान, विकास कुमार सिंह व राजकुमार
निर्वाचन क्षेत्र संख्या-2 बलदेव सिंह व अनिल कुमार
निर्वाचन क्षेत्र संख्या-3 जगजीत सिंह
निर्वाचन क्षेत्र संख्या-4 इरावती लोहरा
निर्वाचन क्षेत्र संख्या-5 सतनाम सिंह
निर्वाचन क्षेत्र संख्या-6 राकेश कुमार दिलबाग
निर्वाचन क्षेत्र संख्या-7 मुन्ना खान
निर्वाचन क्षेत्र संख्या-8 कुन्दन कुमार सिंह
निर्वाचन क्षेत्र संख्या-9 संग्राम किशोर दास
निर्वाचन क्षेत्र संख्या-10 ए रमेश राव
निर्वाचन क्षेत्र संख्या-11 नवजोत सिंह सोहल व जय शंकर सिंह
निर्वाचन क्षेत्र संख्या-12 अमित कुमार झा,गजराह सिंह व एम शेखर
निर्वाचन क्षेत्र संख्या-14 सुजीत कुमार दास
निर्वाचन क्षेत्र संख्या-15 भूपेन्द्र कुमार सिंह व सूर्य भूषण राव
निर्वाचन क्षेत्र संख्या-16 संजय कुमार
निर्वाचन क्षेत्र संख्या-17 विनय कुमार साहू व संजीव प्रसाद
निर्वाचन क्षेत्र संख्या-18 सुकेश कुमार मित्रा
निर्वाचन क्षेत्र संख्या-19 निरंजन महापात्रा
निर्वाचन क्षेत्र संख्या-20 नवल किशोर सिंह
निर्वाचन क्षेत्र संख्या-21 गौतम डे व काशीनाथ राय
निर्वाचन क्षेत्र संख्या-22 फतेह चंद मांझी
निर्वाचन क्षेत्र संख्या-23 कलीम नबी खान व रंजीत सिंह