आजसू : खतियान आधारित स्थानीय नीति नहीं तो झामुमो की तानाशाह सरकार को जनता उखाड़ फेंकेगी : हरेलाल महतो

चांडिल । आजसू पार्टी द्वारा आहूत विधानसभा घेराव कार्यक्रम को लेकर आजसू के नेता और कार्यकर्ता रेस में है। आगामी 7 मार्च को होने वाली विधानसभा घेराव को सफल बनाने के लिए नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा लगातार जनजागरण मार्च निकाला जा रहा है और लोगों से समर्थन करने की अपील कर रहे हैं। इसके तहत आज चांडिल में आजसू ने मशाल जुलूस निकाला। पार्टी का झंडा और तख्ती लिए सैकड़ों आजसू कार्यकर्ताओं ने चांडिल स्टेशन से जुलूस निकाला। जुलूस में महिलाएं भी शामिल रहीं। आजसू पार्टी के के केंद्रीय सचिव हरेलाल महतो के नेतृत्व में स्टेशन से चांडिल बस स्टैंड तक जुलूस निकाला गया। इस दौरान 1932 खतियान – स्थानीय नीति लागू करो, नियोजन नीति लागू करो, स्थानीय को नौकरी दो – रोजगार दो, बाहरी भाषा हटाओ, सरना धर्मकोड लागू करो, शहीद निर्मल महतो अमर रहें, हेमंत सरकार मुर्दाबाद, हेमंत सरकार होश में आओ, सुदेश महतो जिंदाबाद, हरेलाल महतो जिंदाबाद इत्यादि के नारे जोर शोर से लगाए गए।
मीडिया को संबोधित करते हुए आजसू नेता हरेलाल महतो ने कहा कि सरकार, स्थानीय नीति में खतियान को आधार बनाए अन्यथा जनता में दिन प्रतिदिन आक्रोश फैलता जाएगा, जिसका खामियाजा सरकार को भुगतना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि जनता अपना अधिकार मांग रही हैं और गठबंधन सरकार ने स्वयं चुनाव में भी वादा कर चुकी हैं तो फिर अपने ही वादे को पूरा करने में विलंब क्यों? हरेलाल महतो ने कहा 7 मार्च को विधानसभा घेराव ऐतिहासिक होगा, जिसमें कोल्हान से करीब 30 हजार कार्यकर्ता शामिल होंगे। कोल्हान के सभी प्रखंड के कार्यकर्ताओं ने तैयारी पूरी कर ली है, केवल 7 मार्च का इंतजार है। मशाल जुलूस में आजसू के जिला प्रधान सचिव सह नीमडीह प्रमुख असित सिंह पात्र, जिला कार्यकारी अध्यक्ष गुरुपद सोरेन, उपाध्यक्ष जीतू महतो, संगठन सचिव नंदन कुंज पात्र, अजय महतो, भोला महतो, बुलेट नाग, चांडिल प्रखंड अध्यक्ष दुर्योधन गोप, नीमडीह – दिगंबर सिंह, ईचागढ़ – गोपेश महतो, कुकडु – अरुण महतो, विमलेश मंडल, गिडु महतो, तारा महतो, माधव सिंह मुंडा, महिला नेत्री आरती सिंह, सुलोचना प्रमाणिक, राजू अंसारी, सुसेन महतो, दिलीप प्रमाणिक, कालू अंसारी, अभिराम हेम्ब्रम, कालिया गोप समेत सैकड़ों लोग शामिल थे।

Share this News...