सीटीओ के अभाव में गिरिडीह के दोनो कोयला खदान से ठप है उत्पादन, लेकिन सिंडिकेट हर रोज कर रहे है इन खदानों से कोयले की चोरी

गिरिडीह:
गिरिडीह सीसीएल के अधीन दो कोलियरी कोयला खदान ओपेनकास्ट और कबरीबाद खदान को सीटीओ अब तक निर्गत नही हुआ हो। इसके बाद भी इन दोनो खदानों से पिछले डेढ़ साल से चोर दरवाजे से कोयले की चोरी अब भी जारी है। वो भी सुबह पौ फटने के साथ ही। कोयला चोरों का बड़ा सिंडिकेट अहले सुबह गिरिडीह सीसीएल के इन दोनो खदानों में जुटने के साथ खदान में सुरंग खोद कर कोयला चोरी शुरू कर देते है। चोरों का सिंडिकेट उसी वक्त इन दोनो खदानों में दस्तक देता है। जब सारी रात इलाके में भ्रमण करने के बाद सुबह नींद मारने चली जाती है। इसी दौरान दोनो खदानों में चोरों का सिंडिकेट खदानों के भीतर घुसता है। दिन चढ़ने के साथ सुबह 11 बजे तक लगातर कोयले की चोरी करता है। ये हम नही बोल रहे है और न ही दावा कर रहे है। बल्कि, न्यूज विंग को उसके एक पाठक ने कबरीबाद और ओपनकास्ट खदान में कोयला चोरी करते हुए सारा फोटो और फुटेज उपलब्ध कराया। इतना ही नहीं ओपनकास्ट के समीप सतिघाट में के बाहर ही इसी सिंडिकेट सक्रिय हो कर पिछले डेढ़ साल से कोयला की चोरी कर रहा है। तो दूसरी तरफ पुलिस दावे भी कर रहा है काफी हद तक दोनो खदानों से कोयला चोरी बंद है। लेकिन फोटो और फुटेज कुछ और ही कह रहे है की किस प्रकार कोयला चोरों की भीड़ बैलगाड़ी और बाइक में कोयला के ढेर लोड कर रहे है।
इतना ही नहीं कुछ दिनो पहले ही सदर एसडीपीओ को सीसीएल के इलाके में कोयला चोरी को रोकने को लेकर सीसीएल के जीएम समेत कई अधिकारियो से प्रशस्ति पत्र तक मिल चुका है।
जानकारी के अनुशार सीटीओ के अभाव में दोनो खदान बंद है। और सरकारी स्तर पर इन खदानों से कोयला उत्पादन भी ठप पड़ा है। लेकिन कोयला तस्कर और इनके सिंडिकेट से जुड़े सदस्य हर रोज कोयला की चोरी इन्ही बंद पड़े खदानों से कर रहे है। इन खदानों से चोरी होने के बाद तस्कर द्वारा बाइक से बड़े पैमाने पर बेंगाबाद के रस्ते बिहार के जमुई भेजा जा रहा है तो बैलगाड़ी के रास्ते भी अवैध कोयले का खेप जमुई और धनबाद के गोविंदपुर पहुंचाया जा रहा है। इधर कांग्रेस नेता ऋषिकेश मिश्रा ने सारे दावों को झूठा बताते हुए कहा की अगर कोई ये कहे की कोयले का अवैध कारोबार बंद हो चुका है तो ये सिर्फ दावे करने वालो का आईवॉश है। सच्चाई यही है हर रोज इन बंद खदानों से सैकड़ों टन से अधिक कोयला की चोरी जारी है।

Share this News...