परसुडीह -लूट, डकैती जैसे संगीन घटनाओं का आरोपी कुख्यात मोहम्मद रफीक गिरफ्तार, एक भागा

जमशेदपुर 3 मार्च संवाददाता : परसुडीह पुलिस ने एक दर्जन से अधिक लूट व डकैती जैसे संगीन अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाला कुख्यात अपराधकर्मी मोहम्मद रफीक को गिरफ्तार किया है. जबकि सहयोगी विकास सिंह सोनू भागने में रहा सफल .गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने उसे गोलपहाड़ी चौक के पास गिरफ्तार किया है. पूछताछ में उसने अपने सहयोगियों के साथ जमशेदपुर में लूट और डकैती जैसी घटनाओं को अंजाम देने की बात स्वीकार की है. इस संबंध में जानकारी देते हुए परसुडीह थाना प्रभारी बिमल किडो ने बताया कि जमशेदपुर व सरायकेला के कई थानों में उसके खिलाफ 17 मामले दर्ज हैं. 9 जुलाई 2021 को परसुडीह क्षेत्र के लोको कॉलोनी में लूट की एक घटना हुई थी. जिसमें परिवार वालों को बंधक बनाकर लाखों रुपए के गहने लूट लिए गए थे. इसके अलावा 30 जुलाई 2021 को रात में परसुडीह जगन्नाथ मंदिर के पास आलू गोदाम के सामने हथियार के साथ दो अपराधकर्मियों को छापामारी कर पकड़ लिया गया था, लेकिन दो अज्ञात अपराधकर्मी भागने में सफल हो गए थे. जिसकी पहचान मोहम्मद रफीक एवं विकास सिंह और सोनू को के रूप में की गई थी. जो अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए थे.

बर्मामाइंस व मानगो लूट का अभियुक्त है रफीक

इसके अलावा 28 जुलाई 2021 को बर्मामाइंस कैरेज कॉलोनी के एक घर में लूट की घटना अज्ञात अपराधियों द्वारा की गई थी. 1 अक्टूबर 2021 को मानगो के आलू गोदाम से आलू व्यवसाई से रुपए लूट लिए गए थे. इन तमाम घटनाओं को अपनी गिरफ्तारी के बाद मो. रफिक ने अंजाम दिए जाने के की बात स्वीकार की है. मूलतः बिहार के औरंगाबाद जिले का रफीकगंज निवासी मोहम्मद रफीक वारदातों को अंजाम देने के बाद से फरार चल रहा था. पूछताछ में यह भी पता चला है कि उसने सरायकेला खरसावां के आसपास के क्षेत्रों में भी लूट किया है. पूछताछ में उसने पुलिस को अपने सहयोगियों के नाम भी बताए हैं,

Share this News...