राहुल शुक्ला ने झटके 3 विकेट
jamshedpur 3 march
बाबा इंद्रजीत और साईं किशोर के बीच पांचवे विकेट के लिए 171 रनों की साझेदारी के बदौलत तमिलनाडु की टीम आज झारखंड के खिलाफ चार दिवसीय रणजी ट्रॉफी के पहले दिन 7 विकेट के नुकसान पर 256 रन बना ली थी। खेल समाप्त होने के समय एन जगदीषण 10 तथा एम मोहम्मद 4 रनों पर नाबाद थे।
गुवाहाटी के नेहरू स्टेडियम में खेले जा रहे हैं इस मैच में टॉस जीतकर तमिलनाडु की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। झारखंड के तेज गेंदबाज राहुल शुक्ला ने जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए तमिलनाडु के बल्लेबाजी क्रम को बैकफुट पर ला दिया। राहुल ने तीन तथा आशीष कुमार ने 1 विकेट लेकर तमिलनाडु का स्कोर एक समय 32 रनों पर चार विकेट कर दिया था लेकिन इसके बाद पांचवें विकेट के लिए इंद्रजीत और साईं किशोर में शानदार बल्लेबाजी कर तमिलनाडु को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा दिया। बाबा इंद्रजीत शानदार 100 रन बनाकर शाहबाज नदीम का शिकार बने जबकि साईं किशोर ने 81 रनों का योगदान दिया। झारखंड की ओर से अनुकूल राय ने भी अच्छी गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट चटकाए। गौरतलब है कि ग्रुप एच में तमिलनाडु और झारखंड दोनों टीमों के 6- 6 अंक है। ऐसे में दोनों टीमों के लिए यह मैच जीतना जरूरी है। झारखंड के लिए अच्छी खबर यह है कि नियमित कप्तान सौरभ तिवारी एक बार फिर से टीम में आ गए हैं।