Jamshedpur,4 March : दिल्ली से चली बनारसी साड़ी मानगो पहुंचते ही हो गई घर पोछने का कपड़ा । भुक्तभोगी गंगा प्रसाद सिंह के साथ भाजपा नेता विकास सिंह ने मानगों पोस्ट ऑफिस में प्रदर्शन किया एवं मानगो थाने में दर्ज करवाया मुकदमा। मानगो सुभाष कॉलोनी के रहने वाले गंगा प्रसाद सिंह के बेटे की शादी अगले माह है। उनकी बेटी ने दिल्ली से अपने भाई के विवाह के लिए पांच कीमती बनारसी साड़ी लगभग ₹20000 का पोस्ट आफिस के जरिये भेज था। डिलीवरी के समय उसमे रद्दी कपड़ा निकला। गंगा प्रसाद सिंह की बेटी और दामाद ने दिल्ली के पोस्ट ऑफिस से 5 किलो 500 ग्राम का पैकेट जमशेदपुर के लिए सरकारी राशि जमा कर भेजा । पूरा परिवार उस पार्सल का ट्रैकिंग ऑनलाइन कर रहा था । जब मानगो पोस्ट ऑफिस में पैकेट पहुंचा तो गंगा प्रसाद सिंह बार-बार पोस्टमैन को पैकेट घर में डिलीवरी करने की बात कर रहे थे ।तीन दिन तक जब पोस्टमैन घर में पैकेट डिलीवरी नहीं किया तो स्वयं गंगा प्रसाद सिंह पोस्ट ऑफिस जाकर पैकेट को प्राप्त किया । 5 किलो 500 ग्राम का पैकेट 1 किलो 200 ग्राम का हो गया जब घर जाकर पैकेट खोला गया तो उसमें बनारसी साड़ियां गायब थी उसके बदले रद्दी फटे पुराने घर पोछा लगाने वाला कपड़ा पैकेट में भरा हुआ था । मानगो पोस्ट ऑफिस में शिकायत दर्ज करने में रूप से विकास सिंह, गंगा प्रसाद सिंह, अशोक सिंह चौहान प्रोफेसर यू पी सिंह, अशोक गौड , छोटेलाल सिंह,गोविंद राव, अजय लोहार ,जीतू गुप्ता, प्रिंस सिंह, मनोज ओझा ,राम सिंह कुशवाहा, प्यारे लाल शाह , सुदीपा गौतम मुख्य रूप से शामिल थे ।