टाटा के शहर जमशेदपुर को बनाएंगे डिजिटल क्षेत्र में नेशनल बेंच मार्क, शहर को वर्ल्ड क्लास सिटी बनाने को प्रयासरत: चेयरमैन एन चंद्रशेखरन

जमशेदपुर। टाटा स्टील के संस्थापक जमशेदजी नसरवान जी टाटा की जयंती के मौके पर टाटा स्टील कंपनी परिसर व बिष्टुपुर स्थित पोस्टल पार्क में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें टाटा ग्रुप के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन , सीईओ व प्रबंध निदेशक टी वी नरेंद्रन समेत अन्य अधिकारियों ने अपने संस्थापक को श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर पोस्टल पार्क में शहरवासियों को संबोधित करते हुए टाटा ग्रुप के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने कहा कि टाटा ग्रुप जमशेदपुर में डाउनस्ट्रीम बिजनेस में भी निवेश कर रहा है। तनिष्क, बिग बास्केट वन एमजी, टाटा पावर का सोलर प्रोजेक्ट इस बात का गवाह है कि टाटा स्टील जमशेदपुर को
ईज आफ लिविंग बिजनेसव, डिजिटल क्षेत्र में टाटा के शहर जमशेदपुर को नेशनल बेंचमार्क बनाना चाहता है जिससे टाटा के शहर वर्ल्ड क्लास सिटी बन सके। उन्होंने कहा कि टाटा स्टील इस दशक तक अपनी उत्पादन क्षमता को 20 मिलियन टन से 40 मिलियन टन करने का लक्ष्य रखा है। इसको लेकर लगातार निवेश किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जमशेदपुर आने पर उन्हें प्रिविलेज महसूस होता है, प्रेरणा व प्रोत्साहन मिलता है। उन्होंने कोरोना महामारी के दौरान आई त्रासदी को याद करते हुए कहा कि टाटा स्टील के साथ-साथ हम सभी लोगों ने इस मुश्किल की घड़ी को देखा है। उन्होंने डॉक्टरों, नर्सों ,कर्मचारियों व उनके परिजनों को आभार जताते हुए कहा कि इस मुश्किल की घड़ी में भी उनका लगातार सपोर्ट मिला जिसके कारण कभी भी उत्पादन को प्रभावित नहीं होने दिया। हम लगातार आगे बढ़ते रहे जिसका नतीजा है कि हमारा आर्थिक प्रदर्शन भी बेहतर रहा। उन्होंने कहा कि कोरोना की दूसरी महामारी के दौरान ऑक्सीजन को लेकर जिस तरह से देशभर में हाहाकार मचा रहा उसे टाटा स्टील में 2 सप्ताह में दूर करने का प्रयास किया। हमने विदेश से क्रायोजेनिक मेडिकल सिलेंडर आयात कराया। उन्होंने खुद टाटा प्रबंधन से फोन कर ऑक्सीजन क्षमता बढ़ाने के लिए कहा जिसमें कोरोना मरीजों को ऑक्सीजन की कमी नहीं होने देने में सहयोग किया। उन्होंने कहा कि टाटा स्टील ने इस दौरान अस्पताल में बेड की व्यवस्था, आइसोलेशन वार्ड टीकाकरण की व्यवस्था में पूरा सहयोग दिया। हमने देश हित में अपनी जिम्मेदारी को निभाई। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान जो स्थिति थी उसमें आम जनता, जिला प्रशासन का टाटा स्टील को लगातार सपोर्ट रहा जिसके कारण हम इस मुश्किल की दौड़ से उबरने में कामयाब रहे। इसके लिए उन्होंने सरकार के साथ आम जनता के साथ जिला प्रशासन का भी आभार जताया।

Share this News...