देवघर मंदिर में MLA विधायक अंबा प्रसाद संग दुर्व्यवहार का मामला सदन में गूंजा, देवघर डीसी ने डीडीसी को 48 घंटे के अंदर जांच कर रिपोर्ट देने को कहा

देवघर के बाबा मंदिर परिसर में कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद के साथ महाशिवरात्रि के दिन मंदिर प्रबंधक रमेश परिहस्त द्वारा दुर्व्यवहार का मामला झारखंड विधानसभा के बजट सत्र में बुधवार को गूंजा. इस दौरान भाजपा विधायकों ने सत्ताधारी दल की कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद के साथ मंदिर प्रबंधक के व्यवहार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस पर स्पीकर रवींद्र नाथ महतो ने सरकार को एक्शन लेने का निर्देश दिया. इसके आधार पर ही देवघर डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने डीडीसी को 48 घंटे के अंदर जांच कर रिपोर्ट देने को कहा.
क्या है मामला
महाशिवरात्रि के दिन बाबा मंदिर में पूजा करने के लिए हजारीबाग के बड़कागांव की विधायक अंबा प्रसाद अपने समर्थकों के साथ पहुंची थी. सुविधा नहीं मिलने एवं अव्यवस्था पर उन्होंने नाराजगी जतायी थी. इस दौरान मंदिर प्रबंधक रमेश परिहस्त और विधायक के बीच काफी कहा-सुनी भी हुई. इस पर विधायक नाराज होकर वहीं धरने पर बैठ गयीं और डीसी से बात करने की जिद करने लगी़ कुछ देर बाद डीसी से भी मिली और सारी बातों से अवगत कराया. उसके बाद विधायक को प्रबंधक ने फिल पाया के रास्ते से बाबा का जलार्पण कराया था.

Share this News...