मानगो निवासियों को अब सैर सपाटा के लिए इधर-उधर भटकना नहीं होगा । डिमना रोड में वाकिंग ट्रेक तैयार हो गया है। 3 मार्च को इसका जमशेदजी टाटा जयंती के मौके पर उद्घाटन होगा। मानगो नगर निगम और जुस्को के सहयोग से यह वाकिंग ट्रेक तैयार किया गया है ।इसे लोहे की जाली से घेरकर खूबसूरत और सुरक्षित भी बनाया गया है यहां बैठने की भी व्यवस्था की गई है उद्घाटन के पहले तैयारियों को अंतिम रूप देने का काम जोर शोर से चल रहा है। जुस्को को डिमना रोड के सौंदर्यीकरण का जिम्मा दिया गया है। वाकिंग ट्रेक उसी के तहत बनाया जा रहा है। वॉकिंग ट्रैक के निर्माण से डिमना रोड को अतिक्रमण की समस्या से भी मुक्त किया जा सकेगा ।अभी डिमना रोड में बड़े पैमाने पर अतिक्रमण दिखता है ।फिलहाल वाकिंग ट्रेक को नडिमना चौक छोर से बनाए जाने का काम शुरू किया गया है ।मिली जानकारी के अनुसार अभी यह संकोसाई पास नंबर रोड के पास तैयार किया गया है। डिमना रोड में इस समय बहुत अधिक कट है। यह भी योजना है कि आने वाले दिनों में यातायात व्यवस्था को और सुगम बनाने के लिए कट की संख्या और कम की जाएगी उसके बाद सड़क का सौन्दर्यकरण और बेहतर तरीके से किया जाएगा।।