नीति आयोग के उपाध्यक्ष पंहुचे देवों की नगरी देवघर

देश की सुख समृद्धि के लिए बाबा मंदिर में पूजा अर्चना की

Deoghar,28 Feb : नीति आयोग के उपाध्यक्ष डॉ राजीव कुमार सोमवार को बाबा नगरी देवघर पहुंचे। कुण्डा स्थित एयरपोर्ट पर उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी मंजूनाथ भजंत्री द्वारा बुके देकर उनका स्वागत किया गया। उपाध्यक्ष के साथ नीति आयोग के विशेष सचिव डॉ के. राजेस्वरा राव एवं उपाध्यक्ष के निजी सचिव रविंद्र प्रसाद सिंह एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग (झारखंड सरकार) के सचिव कृपा नंद झा भी आये । डॉ राजीव कुमार ने बाबा मंदिर पहुँचकर पूजा-अर्चना कर देश की सुख-समृद्धि की कामना बाबा बैद्यनाथ से की। पूजा के उपरांत उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री द्वारा उन्हें मंदिर श्राईन बोर्ड की तरफ से अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह समर्पित किया गया।
मीडिया प्रतिनिधियों से बातचीत करते हुए उपाध्यक्ष डॉ राजीव कुमार ने कहा कि बाबा मंदिर की सुविधाएं और व्यवस्था भक्तों के लिए अच्छी है और पर्यटन के क्षेत्र में देवघर जिले में अपार संभावनाएं है। भारत सरकार द्वारा पूरे देश में 09 जिलों का चयन किया गया है जिनमे देवघर जिले का चयन पर्यटन हब के रूप में विकसित करने के लिए किया गया है, जिससे आने वाले दिनों में यहाँ और सुविधाएं बढ़ेगी। देवघर जिले के साथ झारखंड के सभी जिलों में काफी क्षमता है।
इस दौरान उपरोक्त के अलावे पुलिस अधीक्षक धनजंय कुमार सिंह, उप विकास आयुक्त कुमार ताराचंद, अनुमंडल पदाधिकारी दिनेश कुमार यादव, अपर समाहर्ता चंद्र भूषण प्रसाद सिंह, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी अमित कुमार, जिला मत्स्य पदाधिकारी प्रशांत दीपक, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी एवं संबंधित विभाग के अधिकारी व पुलिस पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।

Share this News...