बेलारूस सीमा पर बैठक खत्म, जंग के बीच रूस से यूक्रेन ने की ये बड़ी मांग

मॉस्को/कीव बेलारूस की सीमा पर सोमवार को यूक्रेन और रूस के प्रतिनिधिमंडल के बीच अहम बैठक हुई. युद्ध के बीच हुई इस शांतिवार्ता के दौरान यूक्रेन ने रशिया के सामने बड़ी मांग रखते हुए कहा कि रूस यूक्रेन से अपनी सेना का वापस बुलाए. साथ ही ये भी मांग रखी गई कि रूस क्रीमिया और डोनबास से भी अपनी सेनाओं को वापस बुलाए.
यूक्रेन पर रूस की बमबारी सोमवार को पांचवें दिन भी जारी है। जंग खत्म करने के लिए दोनों देशों ने बेलारूस-यूक्रेन बॉर्डर पर 3 घंटे बातचीत की। हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स में बातचीत को बेनतीजा बताया गया। रूसी मीडिया के मुताबिक दोनों देश जल्द फिर बातचीत कर सकते हैं। उधर, इंटरनेशनल ओलिंपिक कमेटी ने रूस-बेलारूस के एथलीट्स पर बैन लगा दिया है। इस बारे में ज्यादा जानकारी की प्रतीक्षा है।
दूसरी तरफ, यूक्रेन पर 16 घंटे में कब्जा करने का सपना तबाह होते देख अब राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने एटमी हथियारों के इस्तेमाल का खौफनाक प्लान बनाया है। रूस की मीडिया एजेंसी ‘स्पूतनिक’ ने इसकी पुष्टि की है। एटमी कमांड वाली यूनिट की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं और इन्हें हमले की तैयारी करने के आदेश दिए गए हैं। डिफेंस मिनिस्टर सर्गेई शोइग्यू ने सोमवार दोपहर पुतिन को हमले के प्लान के बारे में पूरी जानकारी दी। तमाम न्यूक्लियर मिसाइलें फायरिंग मोड पर कर दी गई हैं।
स्टाफ को स्टैंडबाय पर रहने को कहा गया है। बातचीत शुरू होने से पहले यूक्रेन ने रूस से कहा कि वो अपनी सेना को यूक्रेन बॉर्डर से हटाए। दूसरी तरफ बेलारूस, रूस का साथ देने के लिए यूक्रेन में सैनिकों को भेजने की तैयारी कर रहा है।​​​​

Share this News...