Jamshedpur,27 Feb : टाटा स्टील की ओर से रविवार की सुबह संस्थापक जमशेदजी नसरवान जी टाटा की जयंती के उपलक्ष्य में गोपाल मैदान से विंटेज कार व बाइक रैली निकाली गयी जो 8 किलोमीटर चलकर कदमा गणेश पूजा मैदान, सर्किट हाउस रोड, जुबली पार्क होते हुए यूनाइटेड क्लब में खत्म हुई। गोपाल मैदान में टाटा स्टील के प्रबंध निदेशक व सीईओ टीवी नरेंद्रन ने झंडा दिखाकर
इसे रवाना किया। रैली में आजादी से पहले की कार , बाइक व साइकिल समेत 43 प्रतिभागियों ने भाग लिए। इस दौरान गोपाल मैदान में शहरवासियों की भीड़ जुटी रही। लोगों ने अपने- अपने परिवार के साथ पुराने जमाने की व राजा महाराजा की हवेली में रहने वाली कारों को देखा। इस दौरान लोगों में फोटो सेशन व सेल्फी लेने की भीड़ उमड़ी रही। प्रतिभागियों के बीच यूनाइटेड क्लब मे पुरस्कार वितरण किया गया जिसमें मुख्य अतिथि टाटा स्टील के पूर्व प्रबंध निदेशक जेजे ईरानी थे। कार रैली में चाईबासा टाटा रोड के गुरमुख सिंह खोखर को बेस्ट ओवरऑल विजेता चुना गया। ओवरऑल विजेता टाटा मोटर्स की कार को मिला। गुरमुख सिंह खोखर 80 किलोमीटर चलकर अपने परिवार के साथ जमशेदपुर पहुंचे थे। वह एक बिजनेसमैन है। उनकी ऑस्टिन 33 मॉडल की कार 1933 की कार है। टाटा मोटर्स की mercedes-benz कार 1928 की है जो राजस्थान के डोंगर के राजा हवेली में रहती थी। इस कार में जैसे राजा महाराजा अपने मौज मस्ती के लिए बार तक की सुविधा रखते थे वही इसमें भी है। यह कार 8 सिलेंडर इंजन की है। गोपाल मैदान में टाटा मोटर्स की कार, चाईबासा के गुरमुख सिंह खोखर की कार ,साकची आम बागान के पूर्व कर्नल लेफ्टिनेंटअरुप बासु की कार आकर्षण का केंद्र बनी थी। प्रतियोगिता में डा जेजे ईरानी ,टाटा स्टील की वाइस प्रेसिडेंट एचआरएम अत्रयी सन्याल, वाइस प्रेसिडेंट कॉरपोरेट सर्विसेज चाणक्य चौधरी ने विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। सबसे खास बात यह है कि जमशेदपुर में पहली बार टाटा स्टील की ओर से विंटेज कार व बाइक रैली निकाली गई थी जिसका लोगों ने खूब आनंद लिया।