वॉशिंगटन अमेरिका ने तय कर लिया है कि अगर जंग के दौरान यूक्रेन के राष्ट्रपति वोल्दोमिर जेलेंस्की पर कोई खतरा आता है तो CIA के स्पेशल एजेंट्स रातों-रात जेलेंस्की को कीव से एयरलिफ्ट करके किसी नाटो देश में पहुंचा देंगे। इसके लिए तमाम तैयारियां कर ली गई हैं।
रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग के बीच अमेरिका और उसकी खुफिया एजेंसियां कुछ इमरजेंसी प्लान तैयार कर चुकी हैं।
जनवरी के आखिर में CIA चीफ विलियम बर्न्स यूक्रेन की राजधानी गए थे। यह इमरजेंसी और सीक्रेट विजिट थी। इसका खुलासा न्यूयॉर्क टाइम्स ने कर दिया था। माना जाता है कि उसी वक्त यह तय हो गया था कि अमेरिकी सरकार यूक्रेन की किस तरह और कितनी मदद कर पाएगी, क्योंकि यू्क्रेन अब तक नाटो का मेंबर नहीं है और नियमों के तहत अमेरिका और नाटो उस देश की सीधी सैन्य मदद नहीं कर सकते जो नाटो मेंबर न हो। CIA ने इस मामले पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है।
क्या है तैयारी
‘वॉशिंगटन पोस्ट’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, प्रेसिडेंट जो बाइडेन के आदेश पर CIA ने कुछ इमरजेंसी प्लान तैयार कर लिए हैं। पेंटागन और व्हाइट हाउस दोनों जगह 24×7 कंट्रोल रूम काम कर रहे हैं। एक इमरजेंसी प्लान यह है कि अगर यूक्रेन की राजधानी कीव पर पूरी तरह रूसी फौज का कब्जा हो जाता है तो इन हालात में वहां के राष्ट्रपति वोल्दोमिर जेलेंस्की को CIA की स्पेशल यूनिट एयरलिफ्ट करके किसी महफूज जगह पहुंचा देगी।
जेलेंस्की का इनकार
अब तक रूस की तरफ से लगातार प्रोपेगंडा और अफवाहें फैलाई जा रही हैं कि जेलेंस्की कीव से भाग गए हैं। हालांकि, शुक्रवार रात के बाद शनिवार ने वीडियो बयान जारी किए और साफ कर दिया कि वो कीव में ही मौजूद हैं। जेलेंस्की के साथ कुछ आम नागरिक भी नजर आए। रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने फौज को साफ आदेश दिए हैं कि हर सूरत में जेलेंस्की और उनके डिफेंस मिनिस्टर को कब्जे में लेना है। कहा तो यहां तक जा रहा है कि रूसी सेना जेलेंस्की को सिर्फ कत्ल करना चाहती है।