जमशेदपुर, 26 फरवरी (रिपोर्टर) : तीन दिनों पूर्व गिरीडीह में कांग्रेस के चिंतन शिविर में राज्य के स्वास्थ्य व आपदा मंत्री सह जमशेदपुर पश्चिम के विधायक बन्ना गुप्ता ने पार्टी के वरीय केन्द्रीय नेता राहुल गांधी से ऑनलाइन वार्ता में जिस तरह राज्य की हेमंत सरकार पर ताबड़तोड़ आरोप लगाये, उसे कांग्रेस कार्यसमिति के स्थायी आमंत्रित सदस्य और जमशेदपुर के पूर्व सांसद डा. अजय कुमार कोई मामला ही नहीं मानते. इस बावत उनका कहना है कि यह पार्टी की अंदरुनी बातें है, पता नहीं कैसे वायरल हो गई. लगे हाथों डा. अजय ने सरकार के मुखिया हेमंत सोरेन की तारीफ करते हुए कहा कि उनकी नीयत में कोई खोट नहीं है. उनकी मंशा साफ है और झामुमो-कांग्रेस की बदौलत राज्य में सरकार चल रही है. वे आज साकची के एक होटल में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. ज्ञात हो कि मंत्री बन्ना ने सीएम हेमंत सोरेन पर ही कांग्रेस का आधार समाप्त करने का आरोप लगा दिया था, जिससे बाद राज्य की राजनीति में उथल-पुथल मच गई थी.
वर्तमान में राज्य में छिड़ चुके भाषा आंदोलन के लिये भी भाजपा को जिम्मेवार बताया तथा उनके माथे ही ठिकरा फोड़ा. कहा कि जनजातीय भाषा व क्षेत्रीय भाषा मामले में सीएम से कुछ त्रुटि जरुर हुई है, जिसे गठबंधन की पार्टियां सुलझा लेंगी. आरोप लगाया कि जो भाजपाई आज भाषा मुद्दे पर अपनी राजनीतिक रोटी सेंक रहे हैं, उन्होंने राज्य अलग होने के इतने वर्षों बाद स्थानीय क्षेत्रीय भाषा का विस्तार करने के लिए क्या किया? रघुवर दास अचानक नींद से जग गए हैं और भोजपुरी-मैथली की रट लगा रहे हैं. वे इतने दिन क्या कर रहे थे.
डॉ अजय ने सांसद विद्युत वरण महतो पर भी भोजपुरी, मगही, मैथिली को क्षेत्रीय भाषाओं की सूची से हटाने का समर्थन करने का आरोप लगाया. कहा कि सांसद ने लिखित रुप से राष्ट्रपति को पत्र सौंपा है. कहा कि वे शायद भूल गए हैं कि 2019 के आम चुनावों में यही भाषा-भाषियों की वोट से उन्होंने जीत हासिल की थी. ज्ञात हो कि इस प्रकरण में सांसद विद्युत महतो ने अपनी स्थिति स्पष्ट करते हुए महामहिम को सौंपे गये पत्र भी सार्वजनिक कर दिया था, जिसमें इस मुद्दे पर कोई बिंदू उल्लेख नहीं था. आजसू पार्टी के सांसद व विधायकों ने इस मुद्दे पर महामहिम को पत्र सौंपकर उपरोक्त भाषा का विरोध किया था.
पत्रकार सम्मेलन मे ंजब एक पत्रकार ने जमशेदपुर की विधि व्यवस्था पर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि बाद में अकेले में वे बता देंगे।