पश्चिम सिंहभूम जिला के अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र टेबो थाना के हेसाडीह सीआरपीएफ कैंप के समीप राधेश्याम बस एवं सवारी गाड़ी में जोरदार टक्कर होने से 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जानकारी के मुताबिक चाकी बाजार से सवारी गाड़ी बंदगांव की ओर जा रही थी और राधेश्याम बस बंदगांव से चक्रधरपुर की ओर जा रहा था . सवारी गाड़ी तीखी मोड में अत्यधिक सवारी होने के कारण वह गाड़ी को संतुलित नहीं कर पाया और राधेश्याम बस से टकरा गया. जिससे सवारी गाड़ी में बैठे 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल होने वाले में बंद गांव थाना से लागूरा गांव निवासी अल ब्रेड मुंडरी, सुखराम मुंडरी, कानू ओड़िया ,कड़िया मुंडरी समेत अन्य 3 लोगों को गहरी चोटें लगी. जिसमें दो की हालत काफी खराब काफी नाजुक बताई जा रही है. घटना की सूचना पाकर जेएमएम नेता सह समाजसेवी विवेक सिंह विक्की, चंदन सिंह, बंदगांव थाना प्रभारी सुबोध कुमार मुंडा ,अविनाश कुमार, निर्भय कुमार, बीडियो गीरजानंद किस्कू, डीपीआरओ नसीम जी झामुमो नेता विक्की सिंह समेत अन्य लोग घटनास्थल पहुंचे. एवं घायलों को बंगा स्वास्थ्य केंद्र लाया गया .जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को रांची रिम्स रेफर कर दिया गया है. वहीं अल्बर्ट मुंडरी एवं काड़ीया मुंडरी को गंभीर चोटें सर पैर समेत अन्य जगहों में गंभीर चोटें आई है. सभी घायलों का इलाज के बाद रिम्स भेजा गया
: