Infosys ने कैंपस सलेक्शन में लिया NTTF – RDTata के 3 छात्रों को चुना

Jamshedpur,26 Feb : NTTF के गोलमुरी स्थित आर डी टाटा तकनीकी संस्थान मे इनफ़ोसिस की ओर से कैंपस सलेक्शन किया गया जिसमे संस्थान के छात्रों ने उम्दा प्रदर्शन किया। इस परीक्षा में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले एनटीटीएफ के डिप्लोमा इन कंप्यूटर इंजीनियरिंग एंड आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर के 2018- 2021 बैच के छात्र अमृत शर्मा को इंफोसिस में ऑपरेशनल एग्जीक्यूटिव के पोस्ट पर 2.2 लाख एवं उसी बैच के छात्र हृषिकेश जुमानी को भी ऑपरेशनल एग्जीक्यूटिव के पोस्ट पर 2.2लाख के पैकेज पर चुना गया। डिप्लोमा इन कंप्यूटर इंजीनियरिंग एंड आईटी की ही छात्रा तान्या को पेमारी कंसल्टेंसी ने 3.2 लाख में डेवलपर के पोस्ट पर लॉक किया।छात्रों ने उम्दा प्रदर्शन कर संस्थान का नाम गौरवान्वित किया।
इसमें संस्थान के प्लेसमेंट पदाधिकारी पंकज सिंह एवं नेहा ने सहयोग किया। चयनित विद्यार्थियों को प्राचार्य प्रीता जॉन, डॉ अनिल जावली, हरीश कुमार, आयन भट्टाचार्जी,रमेश राय, मनीष कुमार ने शुभकामनाएं दी।उप-प्रबंधन प्रशासनिक अधिकारी वरुण कुमार ने भी छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Share this News...