चांडिल : रेनोविजन एक्सपोर्ट दवा कंपनी में छापा, मीडिया कर्मियों को मैडम ने दी केस में फंसाने की धमकी: सुनें video

चांडिल । सरायकेला खरसवां जिले के चांडिल थाना अंतर्गत भुइयाडीह स्थित रेनोविजन एक्सपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में आज रात करीब आठ बजे ड्रग इंस्पेक्टर के नेतृत्व में छापेमारी हुई। छापेमारी की सूचना पर स्थानीय पत्रकार कल्याण पात्र खबर संकलन करने कंपनी के अंदर पहुंचे तो कंपनी प्रबंधन की उषा कुमारी उर्फ ईशा सिंह ने पत्रकार के साथ अभद्र व्यवहार की। वहीं, पत्रकार पर दबाव बनाकर वीडियो डिलीट करवाया। इसके बाद पत्रकार कल्याण पात्र को कंपनी परिसर से बाहर निकालने का आदेश दिया। पत्रकार का फोन भी छीन लिया गया था। इसके बाद पत्रकार कल्याण पात्र ने अपने दूसरे फोन से अन्य पत्रकारों को मामले की जानकारी दी जिसके बाद अन्य पत्रकार कंपनी पहुंचे जहां प्रबंधक उषा सिंह ने सभी पत्रकारों से अभद्र व्यवहार की। इस दौरान उषा सिंह ने अपने कर्मचारियों से जेनेरेटर बंद करके लाइट बंद करने को कहा और मीडिया कर्मियों को छेड़खानी के केस में फंसाने की धमकी दी। यह सबकुछ ड्रग इंस्पेक्टर, छापेमारी दल और चांडिल पुलिस बल की मौजूदगी में हुई।

इस बीच उषा सिंह ने कहा कि “ऐसे मीडिया से मैं नहीं डरती हूँ, कई आए और कई गए, मेरी पहुंच कहां तक है, तुम्हे अंदाजा भी नहीं है”। छापेमारी टीम के एक अधिकारी ने कहा कि ड्रग इंस्पेक्टर के नेतृत्व में छापेमारी की गई। इस दौरान कंपनी के सभी दस्तावेज की जांच की गई और कु छ सेम्पल भी लिए गए हैं।

Share this News...