कपाली : दोमुहानी के होटलों में खुलेआम जाम छलकता है, ओपी प्रभारी कहते कोई संज्ञान नहीं

चांडिल । सरायकेला – खरसवां जिले के कपाली ओपी अंतर्गत सोनारी – कांदरबेड़ा रोड के दोमुहानी पर स्थित होटलों में खुलेआम शराबियों की अड्डेबाजी होती हैं। शाम ढलते ही शराब पीने वालों का इक्क्ठा होना और फिर देर रात को आपसी झड़प होना आम बात हो गई हैं। यहां दो सरकारी विदेशी शराब की दुकान है। जहां से लोग शराब खरीदकर दोमुहानी स्थित होटलों में बैठकर बड़े आराम से पीते हैं और गप्पेबाजी लगाते हैं। इस दौरान आपसी मतभेद भी होने लगते हैं। सुवर्णरेखा बहुउद्देश्यीय परियोजना के विस्थापित कमारगोड़ा पुनर्वास स्थल स्थित होटल पीहू शराबियों को बैठाने के लिए ई। दिनों चर्चा में है। इस होटल में जमशेदपुर के नामचीन हस्तियों से लेकर आम लोग आते हैं और जाम छलकाते हैं। इस दौरान आपस में ही नोक झोंक के मामले भी अक्सर देखा जाता है। होटल संचालक की माने तो शराब पीने वालों को बैठाना कानूनी तौर पर सही है और इसके लिए स्थानीय पुलिस – प्रशासन से अनुमति मिली है। इस संबंध में कपाली ओपी प्रभारी सतीश कुमार से पूछे जाने पर कहा कि “हमें दोमुहानी के होटलों में शराब पीने की कोई जानकारी नहीं है, संज्ञान में नहीं है। लेकिन अगर ऐसा है तो अब वे मामले की जांच करेंगे और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करेंगे”।

Share this News...