डुमरिया 22 फरवरी झारखंड राज्य बने 21 साल होने के बाद भी डुमरिया प्रखंड के एक अदद पुल निर्माण का मामला लटका हुआ है। विधायक सांसद से उक्त पुल निर्माण की मांग ग्रामीण लगातार कर रहे हैं। ग्रामीण लकड़ी का पुल बनाकर आवाजाही कर रहे हैं। यह पुलिया प्रखंड के घोला बेरा पंचायत के गांव जोजोगोड़ा चट्टानी पानी के बीच जय नदी पर प्रस्तावित है चट्टानी पानी के ग्राम प्रधान गुरुचरण हंसदा, कालीचरण हेंब्रम हजाम टूडू, चामरु मार्डी, बुधन हांसदा, फागू टुडू ,कानू मुर्मू, नरेश मुर्मू, गलाई टूडू, श्याम चरण हेंब्रम, मिर्जा हासदा, ठाकुरा मुर्मू समेत ग्रामीणों ने कहा कि झारखंड राज्य बनने के बाद कई बार विधायक सांसद के अलावे प्रशासनिक अधिकारियों से भी पुल निर्माण की मांग की गई थी लेकिन कोरा आश्वासन के अलावा और कुछ नहीं मिला ।
ग्रामीणों ने यह भी कहा कि साल 20 21 के 23 अक्टूबर को विधायक संजीव सरदार अपने विधायक निधि से गांव के पूर्व टोला के घाघरा नदी से सालखु सोरेन के घर तक पीसीसी सडक़ का शिलान्यास करने पहुंचे थे तब ग्रामीणों ने विधायक का वहां जोरदार स्वागत किया था इस दौरान शिलान्यास समारोह में ग्रामीणों ने विधायक के सामने पुलिया निर्माण की मांग दोहराई. विधायक संजीव सरदार भरोसा दिया था कि प्राथमिकता के आधार पर जय नदी पर पुलिया का निर्माण कराएंगे सांसद विद्युत वरण महतो को भी लिखित आवेदन देकर जय नदी पर पुलिया निर्माण की मांग की सांसद ने आश्वासन दिया लेकिन अब तक निर्माण नहीं हो पाया है निराश होकर ग्रामीणों ने आपस में मिलजुल कर नदी पर लकड़ी के पुलिया बनाएं और उसी से आना-जाना करते हैं.