जमशेदपुर 22 फरवरी संवाददाता: विधायक सरयू राय के द्वारा विगत दिनों साकची सब्जी मंडी में लगने वाले सब्जी विक्रेताओं से बतौर रंगदारी वसूलने का मामले को उजागर किया गया था। मामला अनुसंधान में था आज पुलिस ने सब्जी मंडी से दुकानदारों से रंगदारी वसूलते दो रंगदारो बीटू मार्केट साकची के रहने वाले संदीप ओझा और मानगो निवासी सतवीर सिंह को गिरफ्तार किया है जिनके पास से वसूली की रकम भी बरामद की है पुलिस के द्वारा मेडिकल जांच कराने के बाद दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया इनके खिलाफ बोङाम के सब्जी विक्रेता सुफल कुमार के बयान पर रंगदारी और धमकी देने का मामला दर्ज किया गया मामला यह है कि पुलिस को सूचना मिली थी बसंत सिनेमा के सामने लगने वाले सब्जी मंडी में रंगदारो के द्वारा सब्जी विक्रेताओं से रंगदारी वसूली जा रही है मिली सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने छापामारी की रंगदारी वसूलते संदीप ओझा और सतबीर को धर दबोचा जिसके पास से वसूली की रकम भी बरामद की गई है जिन पर आरोप है कि पिछले कई माह से रंगदारी वसूलते थे छापामारी अभियान में नवीन कुमार सिंह परवेज आलम और अन्य पुलिस पदाधिकारी शामिल थे थाना प्रभारी का कहना है कि मामले की जांच चल रही है